सीहोर। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक Sehore Pandit Pradeep Mishra सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने मध्यप्रदेश में 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक चलाए जा रहे “कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव” के अंतर्गत पात्र नागरिकों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की।
आप को बता दें कि प्रदेशवासियों के लिए कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान गुरुवार 21 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। ये निःशुल्क बूस्टर डोज अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। हर 15 दिन में टीकाकरण के लिए महाअभियान भी चलाया जाएगा। केंद्र सरकार ने 75 दिनों के लिए जनता के लिए बूस्टर डोज फ्री किया है। विभाग के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश के नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में खुद को वैक्सीनेट कराने की अपील की गई है।