Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 20 March 2025

Madhya Pradesh

पुरानी पेंशन योजना : संघ ने की जल्द बहाली की मांग, 13 सितंबर को लेकर बड़ी तैयारी

06 September 2022 11:19 PM Pushplata Sachan
शिक्षक,पुरानी,पेंशन,अध्यापक,प्रदर्शन,सरकार,द्वारा,ज्ञापन,प्रदेश,भोपाल,तिरंगा,समक्ष,कर्मचारियों,सूत्रीय,राजस्थान,old,pension,scheme,union,demands,early,restoration,big,preparations,september,13

छत्तीसगढ़, राजस्थान और राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना (old Pension Scheme) लागू होने के बाद देशभर में इसकी मांग उठने लगी है। उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश में भी इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। कर्मचारी-शिक्षक सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।रविवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ने प्रदेश भर में आंदोलन किया और इसे बहाल करने की मांग की। साथ ही 13 सितंबर को राजधानी भोपाल में आजाद अध्यापक संघ द्वारा कार तिरंगा रैली का आयोजन भी किया जाएगा, इस माध्यम से भी शिक्षक अपनी मांग सरकार के समक्ष रखेंगे।

रविवार को छिंदवादा और मंडला में पुरानी पेंशन के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। वही आगामी कार्यक्रम 13 तारीख को भोपाल में आयोजित तिरंगा कार रैली निकालने की जानकारी दी। महिला शिक्षिकाओं द्वारा भजन गाकर गणेशजी के समक्ष सरकार को सद्बुद्धि देने के प्रार्थना की गई। वही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार महोदय को सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति पदोन्नति, नियुक्ति दिनांक से आर्थिक लाभ, अतिथि शिक्षक को शिक्षक बनाने की मांग आदि 12 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया गया

संघ ने मांग कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी अंशदाई पेंशन (NPS) के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन(OPS) लागू की जाए।इसके अलावा विगत वर्षों में दिवंगत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को शासकीय कर्मचारियों के समान ही ग्रेज्युटी राशि का भुगतान और अन्य शासकीय कर्मचारियों के समान ही ग्रीन कार्ड की वेतन वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए।शिक्षकों को द्वितीय क्रमोन्नत/ समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने समेत 12 सुत्रीय मांगे की।

पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला इकाई मंदसौर द्वारा भी रविवार को शहर के गांधी चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया व आक्रोश रैली निकाली गई।शिक्षकों ने कहा कि वे लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी कई समस्याओं को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं, बावजूद इसके सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, आगामी 13 सितंबर को राजधानी भोपाल में आजाद अध्यापक संघ द्वारा कार तिरंगा रैली का आयोजन भी किया जाएगा, इस माध्यम से भी शिक्षक अपनी मांग सरकार के समक्ष रखेंगे।

गुना में भी विरोध देखा गया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसमे पुरानी पेंशन लागू करना प्रमुख मांग थी। प्रदेश संगठन के आव्हान पर सभी जिलों में संघ ने प्रदर्शन किया है। इसी क्रम में जिले में भी रैली आयोजित की गई। इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 13 सूत्रीय मांगें रखी गयी हैं

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News