मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के अंतर्गत डीएसपी पद के लिए इंटरव्यू, व्याख्याता परीक्षा 2021 के अंतर्गत कैंडिडेट रिजेक्शन, असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2017 के लिए संशोधित चयन सूची एवं मेडिकल स्पेशलिस्ट की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज जारी विभिन्न प्रकार की सूचनाओं में डीएसपी इंटरव्यू 18 अगस्त को आयोजित किया गया है। व्याख्याता भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 200 से अधिक अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 राजनीति शास्त्र की संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची जारी की गई है एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतु मेडिकल विशेषज्ञ के रिक्त पद की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।लास्ट डेट 23 सितंबर 2022 है।