Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Sunday, 08 September 2024

Madhya Pradesh

Ladli Bahana Yojana: क्या है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये

08 March 2023 09:57 AM Mega Daily News
योजना,लाड़ली,सरकार,महिलाओं,रुपये,शुरुआत,जाएंगे,राज्य,प्रदेश,मजदूर,कमजोर,12000,जाएगी,मध्यप्रदेश,आर्थिक,,ladli,bahana,yojana,chief,minister,one,thousand,rupees,given,every,month

Ladli Bahana Yojana: केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकारें दोनों ही महिलाओं स्थिति को बेहतर को बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। इसी क्रम में 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने MP लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत मजदूर और कमजोर वर्ग की महिलाओं को साल में 12,000 रुपये की राशि मदद के तौर पर दी जाएगी। इस योजना के लिए महिलाए आज यानी 5 मार्च, 2023 से अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत के तहत फॉर्म भरकर जमा किए जा सकते हैं।

क्या है लाड़ली बहन योजना?

ने इस योजना की घोषणा 28 जनवरी 2023 को की थी। राज्य सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के ही तहत लाड़ली बहना योजना को चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना में मजदूर और कमजोर वर्ग की महिलाओं को 12,000 रुपये की आर्थिक मदद राशि दी जाएगी। यानी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे। ये पैसा महिलाओं के अकाउंट्स में सीधे भेजा जाएगा।

लाड़ली बहना योजना में किसी परिवार में यदि दो बहुएं हैं तो उन्हें भी हर महीना 1-1 हजार रुपए दिए जाएंगे। सास यदि बुजुर्ग हैं तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन में 600 रुपये के साथ इस योजना के 400 रुपये जोड़कर दिए जाएंगे।

डॉक्यूमेंट्स को लेकर जिला विदिशा के कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदकों को आय प्रमाण पत्र एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। केवल एक आईडी एवं आधार कार्ड की जरूरत होगी। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने संबंधितों को उपरोक्त सूचनाएं संप्रेषित कराने के निर्देश दिए हैं।

लाड़ली बहन योजना का उद्देश्य-

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य है कि प्रदेश में रहने वाले नागरिकों की नकारात्मक सोच को बदलना और बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है। बालिकाओं के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच और उनके लिंग अनुपात में सुधार के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 5 साल में 60 हजार रुपए दिया जाएगा, ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। इस योजना पर सरकार द्वारा पांच वर्षों में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News