Mega Daily News
Breaking News

Madhya Pradesh / इंदौर एयरपोर्ट का होगा विस्तार, अब 7 किमी घूमकर जाना होगा बिजासन मंदिर

इंदौर एयरपोर्ट का होगा विस्तार, अब 7 किमी घूमकर जाना होगा बिजासन मंदिर
Mega Daily News September 06, 2022 03:29 PM IST

एयरपोर्ट विस्तार के लिए 20.48 एकड़ जमीन मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन आने वाले समय में एयरपोर्ट से लगी (बिजासन माता मंदिर और नैनोद जाने वाली) सड़क को बंद कर देगा। ऐसे में बिजासन माता मंदिर जाने वाले भक्तों को सुपर कॉरिडोर से घूमकर नैनोद मठ के वहां से वापस आना होगा।

इसे लेकर बिजासन माता मंदिर के पुजारी और भक्तों का कहना है कि इसी महीने के आखिर में नवरात्रि है। सड़क बंद होने से भक्तों को असुविधा होगी। इससे तो बेहतर है कि विस्तारीकरण की जमीन के पास से वैकल्पिक रास्ता बनाकर दिया जाए। उधर, एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि रास्ता कब से बंद होगा, इसे लेकर जल्द निर्णय लेंगे।

एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में हम साथ, लेकिन बिजासन आने-जाने वाला रास्ता बंद नहीं किया जाए : पुजारी

बिजासन मंदिर के पुजारी अशोक वन ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में हम साथ हैं। यह होना भी चाहिए, लेकिन प्राचीन मंदिर का आने-जाने वाला रास्ता बंद करने की तैयारी से भक्त चिंतित हैं। इसी महीने नवरात्रि है। भक्तों को आने-जाने में असुविधा होगी। हमारी मांग यह है कि हमें वैकल्पिक रास्ता दिया जाए, ताकि भक्त आसानी से आवाजाही कर सकें। इधर, पुजारी और मंदिर से जुड़े भक्तों ने निर्णय लिया है कि वे जल्द ही हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे कि वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं होने तक रास्ते को बंद नहीं किया जाए।

भक्तों का नया रन-वे : अभी 2 किमी का राउंड, सड़क बंद होते ही 14 किमी हो जाएगा आना-जाना

बिजासन माता मंदिर पर 700 से 800 भक्तों की नियमित आवाजाही है। तीज, त्योहार और रविवार को यह संख्या डेढ़ हजार तक पहुंच जाती है। वहीं नवरात्र के नौ दिनों में 4 से 5 लाख भक्त मंदिर पहुंचते हैं। अभी भक्त एयरपोर्ट से लगी जिस सड़क से आते-जाते हैं, वह मुश्किल से 1 किलोमीटर लंबी है। नया मार्ग 7 किलोमीटर लंबा होगा। मंदिर पहुंचने में समय भी ज्यादा लगेगा।

एक रास्ता और, वो सिर्फ पैदल आने-जाने के लिए

बिजासन मंदिर के पास (सेंट्रल स्कूल के नजदीक) एक रास्ता और है, लेकिन इस मार्ग से (सीढ़ियां बनी हुई हैं) भक्त सिर्फ पैदल आवाजाही कर सकते हैं। त्योहार के दिनों में वाहन यदि सड़क पर खड़े होंगे तो काफी जाम लगेगा। नवरात्रि में हजारों भक्त रोजाना मंदिर आते-जाते हैं।

सड़क बंद करना है, इस पर चर्चा चल रही है : प्रबंधन

एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रवींद्रन ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के कागज मुख्यमंत्री के हाथों एयरपोर्ट प्रबंधन को मिल गए हैं। आने वाले समय में हम एयरपोर्ट के पास से गुजर रहा बिजासन मंदिर जाने वाला रास्ता बंद करेंगे, लेकिन यह कब से होगा, इसे लेकर निर्णय नहीं हुआ है। इस पर चर्चा चल रही है। जो जमीन अधिग्रहण के लिए मिली है, उस पर एंट्रेंस व्यवस्थित किया जाएगा। पार्किंग का विस्तार होगा।

RELATED NEWS