डालर की दर लगातार बढ़त के नए-नए रिकार्ड बना रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में निवेशकों ने कीमती धातुओं से ध्यान हटाकर करंसी पर केंद्रीत कर लिया है। जिससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। इधर, घरेलू बाजार में फिलहाल वैवाहिक सीजन नहीं होने और बारिश का मौसम होने से कामकाज बेहद सुस्त है। इंदौर में सोना केडबरी आंशिक टूटकर 51900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी 250 रुपये घटकर 55750 रुपये प्रति किलो रह गई। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1729 नीचे में 1719 डालर प्रति औंस व चांदी ऊपर में 18.64 नीचे में 18.42 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 51900 सोना (आरटीजीएस) 51900 सोना (91.60 कैरेट) 47540 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 52000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 55750 चांदी कच्ची 55850 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 55600 रुपये प्रति किलो बोली गई।