Mega Daily News
Breaking News

Madhya Pradesh / अगस्त से उपभोक्ताओं के घर नहीं आएगे बिजली के बिल.., जानिए क्या है वजह

अगस्त से उपभोक्ताओं के घर नहीं आएगे बिजली के बिल.., जानिए क्या है वजह
Mega Daily News July 21, 2022 07:12 PM IST

उज्जैन।शहर के बिजली उपभोक्ताओं के घर अब बिजली के बिल नहीं आएंगे। विद्युत कंपनी द्वारा अगस्त माह से पेपरलेस बिजली बिल व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद उपभोक्ता को सिर्फ अपने मोबाइल नंबर पर ही बिजली बिल प्राप्त होगे। जिसके जरिए बिजली बिल का भुगतान किया जा सकेगा।

एक जानकारी के मुताबिक उज्जैन में 1अगस्त से इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। पेपरलेस बिजली बिल के लिए शहर के सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट किए जा रहे हैं। बिजली कंपनी के पास अभी 85 फीसदी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर है। बाकी उपभोक्ताओं के नंबर अपडेट होते ही अगस्त में पेपरलेस बिजली बिल व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इसके लिए सभी जोन प्रभारियों को निर्देश दिए जा चुके है। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है।

वे स्वयं भी जोन कार्यालय में जाकर अपना नंबर अपडेट करवा सकते है। उपभोक्ता उर्जस ऐप के जरिए भी नंबर कंपनी के पास दर्ज करा सकता है। टोल फ्री नंबर 1912 पर भी अपडेट कराया जा सकता है। प्रतिमाह दो लाख का बचेगा खर्च: शहर में कुल १ लाख ३७ हजार उपभोक्ता है। अगस्त माह से बिजली के बिल इन उपभोक्ताओं के घर नहीं आएगे। इससे बिजली कंपनी का पेपर पर हर माह खर्च हो रहा करीब दो लाख रुपए बचेगा, वहीं उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने कंपनी के दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।

RELATED NEWS