Mega Daily News
Breaking News

Madhya Pradesh / दिवाली से मध्य प्रदेश में बिगड़ी हवाएं में पारा गिरा धड़ाम, दिवाली के बाद ठंड का असर शुरू, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

दिवाली से मध्य प्रदेश में बिगड़ी हवाएं में पारा गिरा धड़ाम, दिवाली के बाद ठंड का असर शुरू, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Mega Daily News October 26, 2022 12:00 PM IST

 मध्य प्रदेश में दिवाली के बाद ठंड का असर शुरू हो गया है. तापमान में औसत 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मध्य प्रदेश में कई जिलों का तापमान गिरा है. उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में जोरदार ठंड होने लगेगी. दिवाली के रात हुए उल्लास का बुरा असर भी सामने निकलकर आया है. जबलपुर के AQI में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है.

एमपी में दिखा हिमालय की बर्फवारी का असर
मध्य प्रदेश में दिवाली के साथ रात का मौसम बदलने की शुरुआत हो गई है. प्रदेश में गुलाबी ठंड का असर आने लगा है. ज्यादातर इलाकों में ओस गिरने लगी है. दिन के तापमान के साथ ही रात के तापमान में भारी गिरावट आने लगी है. हिमालय में बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंडी हवाएं आना शुरू हो गई हैं.एक हफ्ते में आएगा और बदलाव


मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते में प्रदेश के मौसम में और ज्यादा बदलाव आएंगे. राजधानी भोपाल के न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पहुंच गया है. यही हाल प्रदेश के ज्यादातर जिलों का है. रायसेन का तापमान 10 दिन पहले ही 14 डिग्री तक गिर गया था. मौसम विभाग ने चेताया है कि ओस से किसानों को सचेत रहना चाहिए.

कुछ दिनों बाद पाले का खतरा बढ़ने लगेगा.एमपी में दिखा हिमालय की बर्फवारी का असर
मध्य प्रदेश में दिवाली के साथ रात का मौसम बदलने की शुरुआत हो गई है. प्रदेश में गुलाबी ठंड का असर आने लगा है. ज्यादातर इलाकों में ओस गिरने लगी है. दिन के तापमान के साथ ही रात के तापमान में भारी गिरावट आने लगी है. हिमालय में बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंडी हवाएं आना शुरू हो गई हैं.

भोपाल में 4 डिग्री गिरा पारा

अब मानसून की विदाई के बाद ठंड शुरू हो गई है. दिवाली के रात लगभग सभी जिलों में सर्दी महसूस की गई. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर पहुंच गया है. बात दुर्ग की करें तो यहां तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे जिले का पारा न्यूनतम 16.9 डिग्री पहुंच गया. वहीं मध्य प्रदेश से सटे जिले पेंड्रा में पारा 15.3 डिग्री गिरकर ठहर गया. यहीं हाल राजधानी रायपुर का रहा यहां 18.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ

दिवाली से बिगड़े हालात
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में जमकर पटाखे फोड़े गए. दिवाली की रात के बाद यहां हवा का स्तर खराब हो गया. दिवाली की रातक्वालिटी इंडेक्स (AQI) 146 दर्ज किया गया, जिसे सेहत के लिए खराब माना जाता है. हालांकि आज सुबह कुछ सुधार हुआ और मौसम विभाग ने AQI 221 दर्ज किया. इसके साथ ही जिले में ठंड का भी जोरदाप एहसास किया गया

RELATED NEWS