Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Sunday, 22 December 2024

India

इन लोगों को हो सकता है मंकीपॉक्स से ज्यादा खतरा, जानिए Monkeypox को लेकर WHO ने क्या निर्देश किए हैं जारी

27 July 2022 09:08 PM Mega Daily News
मंकीपॉक्स,व्यक्ति,वायरस,हेल्थ,वैश्विक,फैलता,वहीं,लोगों,ज्यादा,जरूरी,लक्षण,पीड़ित,जानवरों,बनाकर,रखें,people,may,risk,monkeypox,know,instructions,issued,regarding

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी WHO ने हाल ही में मंकीपॉक्स को वैश्विक बीमारी बताते हुए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है और साथ ही इसे वैश्विक चिंता का विषय बताया है. मंकीपॉक्स (Monkeypox) के विषय में रीजनल डायरेक्टर, WHO साउथ-ईस्ट एशिया रीजन, पूनम खेत्रपाल सिंह का कहना है कि मंकीपॉक्स उन देशों में भी फैलता हुआ देखा जा रहा है जहां पहले कभी नहीं देखा गया. वहीं, भारत में भी इसके बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं. आइए जानें, किन लोगों को मंकीपॉक्स का खतरा ज्यादा है या कौन मंकीपॉक्स के शिकार अधिक हो रहे हैं व इस संबंध में कौनसी जरूरी सावधानियां बरती जानी जरूरी हैं. 

मंकीपॉक्स वायरस लक्षण और सावधानी | Monkeypox Virus Symptoms and Precautions 

  • मंकीपॉक्स, मंकीपॉक्स वायरस के कारण होता है जोकि ओर्थोपॉक्सवायरस जीनस का मेंबर है. 
  • मंकीपॉक्स होने पर व्यक्ति के शरीर पर 2 से 4 हफ्तों तक लक्षण दिखाई दे सकते हैं. वहीं, इसकी मृत्युदर फिलहाल 3 से 6 फीसदी के बीच है. 
  • WHO के अनुसार मंकीपॉक्स उन लोगों से फैलता है जो पहले से मंकीपॉक्स से पीड़ित हों. जो व्यक्ति मंकीपॉक्स के मरीज (Monkeypox Patient) के बेहद करीब रहता हो उसके लिए इस वायरस की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है. 
  • हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WHO का कहना है कि जो पुरुष आपस में सेक्स करते हैं यानी समलैंगिक पुरुष, उनमें मंकीपॉक्स फैलने का खतरा ज्यादा है. 
  • मंकीपॉक्स बॉडी फ्लुइड्स और पीड़ित व्यक्ति के साथ सोने पर फैल सकता है. 
  • मंकीपॉक्स होने पर व्यक्ति को बुखार, रैशेज, सूजन और अन्य मेडिकल कोमलिकेशंस हो सकती हैं. 
  •  स्मॉलपॉक्स (Smallpox) के लिए बनाए गए एंटीवायरल ट्रीटमेंट को ही मंकीपॉक्स के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. 
  • WHO के निर्देशानुसार मंकीपॉक्स से बचाव के लिए जंगली जानवरों से बचकर रहें खासकर उनसे दूरी बनाकर रखें जो बीमार हों या मारे हुए हों. इन जानवरों के मीट, खून और शरीर के अन्य हिस्सों से भी पूरी तरह दूरी बनाकर रखें.
  • जबतक कि मीट पूरी तरह ना पका हुआ हो उसे ना खाएं. 
  • इसके अलावा, घर का पालतू जानवर यदि संक्रमित हो जाए तो उसे 30 दिनों तक क्वारंटाइन करके रखें. 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News