पाकिस्तान में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. लंबे वक्त से पाकिस्तान महंगाई की मार झेल रहा है. आलम यह है कि पाकिस्तान के लोग खाने के लिए तरस रहे हैं. देश में रसोईं गैस का सिलेंडर 10,000 रुपये में बिक रहा है. पाकिस्तानी रेलवे के पास ईंधन भी कुछ ही दिन का बचा हुआ है. कर्ज के तले दबा पाकिस्तान अब भी दूसरे देशों की तरफ हाथ फैलाए खड़ा है. ऐसे में आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी पाकिस्तान से कुछ ऐसी चीजें आती हैं जो घर-घर में इस्तेमाल की जाती है. आइये आपको बताते हैं इन पाकिस्तानी चीजों के बारे में..
मशहूर हैं पाकिस्तान के ड्राइफ्रूट्स और फल
ड्राईफ्रूट्स और फल के मामले में पाकिस्तान कई देशों से आगे है. पाक के ड्राईफ्रूट्स की कई देशों में अच्छी डिमांड है. भारत ने साल 2017 में 488.5 मिलियन डॉलर कीमत की पाकिस्तानी चीजों का आयात किया था. तब भारत ने पाकिस्तान से ड्राइफ्रूट्स, तरबूज के साथ-साथ कई प्रकार के फल मंगाए थे. पाकिस्तान में अच्छी क्वालिटी के फलों की बड़ी मार्केट है.
सेंधा नमक और सीमेंट
आपको जानकर हैरानी होगी बिनानी सीमेंट का निर्माण पाकिस्तान में होता है और भारत में इसकी अच्छी डिमांड है. भारत में पाकिस्तान के नमक, सल्फर, पत्थर और चूने की भी अच्छी डिमांड है. हर घर में व्रत के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला सेंधा नमक पाकिस्तान से आता है. पाकिस्तान की मुल्तानी मिट्टी दुनिया भर में मशहूर है. चश्मों के ऑप्टिकल्स भी अच्छी क्वांटिटी में पाकिस्तान से मंगाए जाते हैं. चमड़े के प्रोडक्ट भी पाकिस्तान से भारत आते हैं.
खूब पसंद किया जाता है पाकिस्तान कॉटन
पाकिस्तानी कॉटन की भी भारत में अच्छी डिमांड है. पाकिस्तान स्टील और तांबा भी बड़ी मात्रा में भारत को बेचता है. गैर कार्बनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड भी पाकिस्तान से आते हैं. चीनी से बनने वाला कन्फैक्शनरी प्रोडक्ट भी आयात किया जाता है. लाहौर के कुर्ते और पेशावरी चप्पलों की भी भारत में अच्छी डिमांड है.