नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सबका दिल खुश कर दिया था। इसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली है।
अब चर्चा है कि पीएम मोदी सरकार केद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के लिए जल्द ही एक बड़ा ऐलान करने वाली है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि सरकार अटके पड़े डीए एरियर और फिटमेंट फैक्टर में इजाफा करने वाली है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। अगर ऐसा हुआ तो फिर कर्मचारियों के वेतन में तगड़ा इजाफा होना संभव माना जा रहा है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो अभी दोनों ही घोषणा पर कुछ नहीं बोला है, लेकिन मीडिया की खबरों में जल्द का दावा किया जा रहा है।
केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के उस इंतजार को खत्म करने जा रही है,जो काफी लंबे समय से कर रहे हैं। चर्चा है कि अटका पड़ा 18 महीने का डीए एरियर अब जल्द ही अकाउंट में आ सकता है, जिससे मोटी रकम मिलना तय है।
अगर ऐसा हुआ तो फिर करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका फायदा देखने को मिलेगा। एक कैलकुलेशन के अनुसार, उच्च श्रेणियों के कर्मचारियों के अकाउंट करीब 2 लाख 18 हजार रुपये आने संभव माने जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर सर्दियों के दिनों में यह राशि किसी बूस्टर डोज की तरह होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का डीए एरियर का पैसा नहीं भेजा था। पैसा भेजने की वजह कोरोना वायरस संक्रमण काल बताया गया था। इसके बाद कर्मचारी वर्ग लगातार मांग कर रहे हैं, जिसपर मुंहर लगाने की उम्मीद है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज मिलनी संभव मानी जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, फिटमेंट फैक्टर में जल्द ही तगड़ा इजाफा होने की उम्मीद है, जिसके बाद सैलरी ठीक ठाक बढ़ जाएगा।
फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 2.60 गुना से बढ़ाकर 3.0 गुना किया जा ससकता है। सरकार ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया की खबरों में आम चुनाव से पहले का दावा किया जा रहा है।