Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

India

मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन की प्रगति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री सूरत पहुंचे

07 June 2022 01:52 AM Mega Daily News
ट्रेन,बुलेट,प्रोजेक्ट,उन्होंने,किलोमीटर,मंत्री,वैष्णव,अहमदाबादमुंबई,प्रोजेक्ट्स,अश्विनी,होता,होगा,अनुभव,जाएंगे,बढ़ेंगे,railway,minister,reached,surat,take,stock,progress,modi,governments,dream,project,bullet,train

Bullet Train Project: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जब तक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पूरा नहीं होता, तब तक देश के बाकी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं होगा. उन्होंने कहा, पहले जब हम इस रूट पर बुलेट ट्रेन चला लेंगे और इसके अनुभव से सीख जाएंगे, तब बाकी के प्रोजेक्ट्स पर आगे बढ़ेंगे. 

Bullet Train Project: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जब तक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पूरा नहीं होता, तब तक देश के बाकी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं होगा. उन्होंने कहा, पहले जब हम इस रूट पर बुलेट ट्रेन चला लेंगे और इसके अनुभव से सीख जाएंगे, तब बाकी के प्रोजेक्ट्स पर आगे बढ़ेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा, मुझे विश्वास है कि 2026 में गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि इस दिशा में अच्छी प्रोग्रेस हो रही है.

मोदी सरकार का है ड्रीम प्रोजेक्ट

वैष्णव, मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की प्रगति का जायजा लेने के लिए सूरत में थे. उन्होंने कहा, 'हमने सूरत और बिलिमोरा के बीच 2026 में पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है. इसमें अच्छी प्रगति हो रही है और हमें विश्वास है कि तब तक हम ट्रेन चलाने का काम पूरा कर लेंगे.'

उन्होंने अन्य बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जब तक अहमदाबाद-मुंबई कॉरिडोर का काम पूरा नहीं होता, तब तक देश के बाकी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं होगा. रेल मंत्री ने बताया कि पहले इस मार्ग पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी और हम इसके अनुभव से सीख जाएंगे, तब बाकी के प्रोजेक्ट्स पर आगे बढ़ेंगे.

320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी स्पीड

बिलिमोरा, दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले का एक शहर है. इस परियोजना के तहत अहमदाबाद और मुंबई के बीच 'हाई स्पीड रेल' (एचएसआर) गलियारे में 320 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बुलेट ट्रेन चलाई जानी है. यह दूरी 508 किलोमीटर की है और दोनों के बीच 12 स्टेशन होंगे.

6 घंटे की दूरी घटकर हो जाएगी 3 घंटे

अभी दोनों शहरों के बीच यात्रा में छह घंटे लगते हैं लेकिन बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद यह अवधि घटकर तीन घंटे होने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है और 81 प्रतिशत खर्च जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) वहन करेगी. वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए मार्ग की 61 किलोमीटर दूरी पर खंभे लगाए जा चुके हैं और 150 किलोमीटर पर काम चल रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News