भारत में नए साल का इंतजार कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है. लोग 12 बजने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 12 बजते ही पूरे देश में नया साल जोर-शोर से मनाया जाएगा. ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि नए साल में कौन सा देश सबसे पहलने प्रवेश करता है. तो आपको बता दें कि दुनिया के कई देश नया साल मना चुका हैं. आइये आपको बताते हैं भारत से पहले किस देश में नए साल का आगाज हो चुका है.
कैसे हुई न्यू ईयर की शुरुआत
अब आपको बताते हैं कहां और कब नए साल की शुरुआत हुई. 4000 साल पहले बेबीलीन में नए साल का जश्न मनाया गया. लेकिन तब न्यू ईयर एक जनवरी नहीं बल्कि 21 मार्च को मनाया गया था. बसंत ऋतु के स्वागत में यह जश्न मनाया गया था. 1 जनवरी को न्यू ईयर का जश्न पहली बार 15 अक्टूबर 1582 में मनाया गया था. इसकी शुरुआत रोमन शासक जूलियस सीजर ने की थी.
कहां कैसे मनाया जाता है न्यू ईयर
डेनमार्क में लोग नए साल के जश्न की शुरुआत प्लेट तोड़कर करते हैं. विन्सेनेस में लोग ऊंचाई से तरबूज को फेंककर नया साल मनाते हैं. स्पेन में अंगूर खाकर न्यू ईयर मनाया जाता है. रोमानिया में नए साल पर लोग सालों से भालू की पोशाक पहनते आ रहे हैं. नए साल पर जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में घंटी बजाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कुछ हिस्सों में लोग नए साल पर पुरानी चीजें घर से बाहर फेंकते हैं.