Mega Daily News
Breaking News

CRIME / रिश्तों का कातिल : युवक ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतारा

रिश्तों का कातिल : युवक ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतारा
Mega Daily News November 23, 2022 10:23 AM IST

दिल्ली के पालम इलाके में चार लोगों की हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या घर के अंदर ही चाकू मारकर कर दी गई. हत्या का आरोप परिवार के एक लड़के पर है, जो नशे का आदी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि उसने अपने पिता, दादी और दो बहनों को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और कत्ल के पीछे क्या वजह थी, इसका पता लगाया जा रहा है. यह खौफनाक घटना बुधवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में हुई.

आरोपी नशे का आदी है और उसने रिश्तों का ही कत्ल कर दिया. जानकारी के मुताबिक उसकी दो बहनों, पिता और दादी के शव खून से लथपथ पड़े थे. एक महिला का शव फर्श पर पड़ा था. जबकि बाकी दो सदस्यों के शव बाथरूम में मिले. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

RELATED NEWS