Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

CRIME

पड़ोसी ने चुराई पत्नी की साड़ी, बौखलाए पति ने वजह जानने के लिए उठा लिया ये कदम

17 August 2023 09:20 AM Indore Meri Pehchan
पिंटू,पुलिस,बताया,बंदूक,सुरक्षा,गार्ड,गुरुग्राम,नाथूपुर,पत्नी,साड़ी,पड़ोसी,लेकिन,निकाली,दौरान,हरियाणा,neighbor,stole,wifes,saree,furious,husband,took,step,know,reason

हरियाणा. हरियाणा के गुरुग्राम जिले के नाथूपुर गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी की साड़ी चुराने को लेकर अपने पड़ोसी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय की पत्नी रीना ने अपने पति को बताया कि उनके पड़ोसी पिंटू ने उसकी साड़ी चुरा ली है. 30 साल का पिंटू गुरुग्राम में कहीं सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था.

गोली चलने से पहले क्या हुआ?

पुलिस ने बताया कि जब पिंटू रात करीब आठ बजे अपनी ड्यूटी से लौटा तो अजय ने उससे बात की, लेकिन पिंटू ने आरोपों से इनकार कर दिया जिसके बाद दोनों के बहस शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि मूलरूप से बिहार का निवासी पिंटू और उत्तर प्रदेश का अजय (42) नाथूपुर गांव में एक ही मकान में किराये पर अलग-अलग कमरों में रहते थे.

बंदूक निकाली और चला दी

पिंटू के साथ कमरे में रहने वाले और घटना के प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान अजय ने अपने कमरे से बंदूक निकाली और पिंटू के पेट में गोली मार दी. अशोक ने अपनी शिकायत में कहा, ‘हमने उसकी बंदूक छीनकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने दोबारा बंदूक वापस छीन ली और पिंटू को गोली मार दी. हम पिंटू को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’

मामले की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि अजय के खिलाफ मंगलवार रात DLF फेज-3 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी सुरक्षा गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दूसरे सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी. उसकी बंदूक जब्त कर ली गई है और पूछताछ की जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News