Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Monday, 11 November 2024

CRIME

दवा विक्रेता उमेश कोल्हे मर्डर केस में NIA ने बड़ा खुलासा, तब्लीगी जमात का नाम आया सामने

20 December 2022 11:05 AM Mega Daily News
कोल्हे,हत्या,आरोपपत्र,umesh,nia,एनआईए,तब्लीगी,कट्टरपंथी,राष्ट्रीय,एजेंसी,tablighi,jamaat,इस्लामवादियों,दाखिल,नुपुर,,big,disclosure,drug,seller,kolhe,murder,case,name,surfaced

महाराष्ट्र में अमरावती के दवा विक्रेता उमेश कोल्हे मर्डर केस (Umesh Kolhe Murder Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है. एनआईए ने बताया है कि तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने उमेश कोल्हे की हत्या की थी.

इस वजह से की गई थी उमेश कोल्हे की हत्या

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस केस को लेकर कोर्ट में दाखिल आरोपपत्र में बताया है कि तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने पैंगबर मोहम्मद के कथित अपमान का बदला लेने के लिए महाराष्ट्र के अमरावती में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या (Umesh Kolhe Murder) की थी. एनआईए की ओर से मुंबई की एक अदालत में दाखिल आरोपपत्र के अनुसार, तब्लीगी जमात के सदस्यों ने कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर कोल्हे की हत्या की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आरोपपत्र में कहा, 'जांच में पता चला है कि तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने, विभिन्न जातियों और धर्मों-विशेष रूप से भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी, दुर्भावना और नफरत को बढ़ावा देने के लिए उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या की.'

उमेश कोल्हे ने नुपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

उमेश कोल्हे (Umesh Kohle) ने कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. एनआईए ने इसे कट्टरपंथी व्यक्तियों के एक गिरोह का आतंकी कृत्य करार देते हुए कहा कि वे कोल्हे की हत्या कर डर पैदा करना चाहते थे. बता दें कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उमेश कोल्ह ने उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. इसको लेकर 21 जून को कोल्हे की हत्या कर दी गई थी.

11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

एनआईए (NIA) ने विशेष अदालत के सामने 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 120बी, 302, 341, 153ए, 201 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News