Mega Daily News
Breaking News

India / जीएसटी काउंस‍िल की बैठक के बाद जाने टैक्‍स की दरों में क्या बदलाव हुए

जीएसटी काउंस‍िल की बैठक के बाद जाने टैक्‍स की दरों में क्या बदलाव हुए
Mega Daily News June 30, 2022 11:30 AM IST

जीएसटी परिषद ने कुछ सामानों पर छूट को वापस लेने जबकि कुछ पर दरें बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद पैक्‍ड गेहूं आटा, पापड़, पनीर, दही और छाछ पर 5 प्रतिशत टैक्‍स लगेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि जीएसटी परिषद की चंडीगढ़ में दो दिन की मीट‍िंग में विभिन्न ग्रुप के दरों को युक्तिसंगत बनाने के बारे में दिये गये सुझावों को स्वीकार कर लिया गया. इससे टैक्‍स की दरों में बदलाव हुए हैं. यह बदलाव 18 जुलाई से प्रभावी होंगे.

अगस्त के पहले सप्‍ताह में फ‍िर होगी बैठक

हालांकि जीएसटी काउंस‍िल ने कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ पर रिपोर्ट को मंत्री समूह (जीओएम) के पास फिर विचार के लिए भेज दिया है. वित्त मंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर फैसला करने के लिए GST Council अगस्त के पहले सप्ताह में फिर से बैठक करेगी. निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी परिषद (GST Council) की अगली बैठक अगस्त में तमिलनाडु के मदुरै होगी.

पैनल को 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों का GST मुआवजा बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. रेट रेशनलाइजेशन को लेकर भी काउंसिल में चर्चा नहीं हुई है. इसके लिए पैनल को 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है.

RELATED NEWS