Breaking News
चंद्र की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा...! शुभ अंक-रंग युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ
Friday, 13 June 2025

India

बच्चे के साथ अश्लील हरकत करते नज़र आये बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया में खरी-खोटी सुना रहे लोग

11 April 2023 02:41 PM Mega Daily News
वीडियो,मीडिया,वायरल,बच्चे,तिब्बती,लोगों,सम्मान,परंपरा,ट्विटर,कल्चर,जिसके,पुनर्जन्म,विवादों,विवाद,आध्यात्मिक,video,buddhist,guru,dalai,lama,seen,obscene,act,child,goes,viral,people,telling,lies,social,media

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दलाई लामा मंच पर बैठे हैं और एक बच्चे के होंठ पर किस कर रहा हैं। अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद लोगों का कहना है कि किसी बच्चे के साथ इसी तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी।

दलाई लामा का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा दलाई लामा को सम्मान देने के लिए झुकता है तभी दलाई लाम बच्चे के होठों को चूमते हैं और इसके बाद दलाई लामा अपनी जीभ बाहर निकालते है और बच्चे से इसे चूमने के के लिए कहते हैं। वहीं, बच्चे से यह भी सवाल करते हैं कि क्या तुम मेरी जीभ चूम सकते हो?

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस वीडियो को शेयर कर दलाई लामा की ओलचना की है। @DeepikaSRajawat नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,’यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए।’ जस ओबेरॉय नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा- मैं क्या देख रहा हूं? क्या यह दलाई लामा हैं? यह काफी घृणित है। @Raju30748208 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया गया,’जांच कराई जाए तो कुछ भी निकल सकता है।’

@RemiSlowinski नाम के एक यूजर ने पूछा- ऐसे कौन कर सकता है? हद है भाई, जांच होनी चाहिए। @Mr_NO15 नाम के एक यूजर ने पूछा,’ऐसे लोगों ने नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया है?’ @_aussie17 नाम के एक यूजर ने कहा- मुझे कोई बता सकता है कि यह कौन सा कल्चर है? @karaokec नाम के एक ट्विटर यूजर कहते हैं कि ऐसे लोगों को समाज में सम्मान क्यों दिया जा रहा है?

यहाँ देखे वायरल वीडियो 

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह तिब्बती कल्चर है। यह परंपरा 9वीं शताब्दी से चली आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक लैंग डर्मा नामक एक राजा था, जिसके काम से लोग खुश नहीं रहते हैं। ऐसे में बौद्ध पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं और उन्हें डर था कि क्रूर राजा का पुनर्जन्म होगा। इस वजह से इस तरह की परंपरा शुरू की थी। जिसके अनुसार तिब्बती अपनी जीभ बाहर निकाल कर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं, यह दिखाने के लिए कि उनकी जीभ काली नहीं है और वे दुष्ट राजा के अवतार नहीं हैं। इस परंपरा को सम्मान के रूप में देखा जाता है।

पहले भी विवादों में आ चुके हैं दलाई लामा

यह पहला मौका नहीं है, जब दलाई लामा किसी विवाद में आए हैं। इससे पहले वह 2019 में विवादों में आए थे। जब उन्होंने कहा था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होनी चाहिए, जो देखने में सुन्दर हो। हालाकिं विवाद बढ़ने के बाद दलाई लामा ने बयान पर माफ़ी मांग ली थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News