IRCTC Train टिकट बुक करने वाले तुरंत कर ले अकाउंट वेरिफ़ाई इस फेस्टिव सीजन पर रेल यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर जानना आपके लिए बेहद जरुरी है. आईआरसीटीसी ने अपने ऐप और वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के प्रोसेस में कई बदलाव किए हैं. अब जब भी आप मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर टिकट बुक करेंगे तो आपको अपना आईआरसीटीसी अकाउंट को वेरिफाई करना होगा.
IRCTC के मुताबिक अब रेल टिकट बुक करने वाले यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पहले अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन कराना होगा. ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के बगैर ऑनलाइन टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा. लाखों की संख्या में ऐसे आईआरसीटीसी अकाउंट हैं, जिसके जरिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग नहीं की गई है. लंबे समय से आपने भी अगर ऑनलाइन टिकट बुक नहीं किया है तो आपके ऊपर भी ये नियम लागू होगा. रेलने यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराने समय आपको आपको पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी वेरिफाई कराना होगा.
ऐसे होगा वेरिफिकेशन
वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) के एप या वेबसाइट जाना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दोनों को लिखें. दोनों जानकारी देने के बाद वेरिफाई बटन पर क्लिक करना होगा. वेरिफाई बटन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा, इसे लिखकर मोबाइल नंबर वेरिफाई करें. ई-मेल आईडी पर भी इसी प्रकार ओटीपी आएगा जिसके लिखने के बाद ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा
एक अकाउंट से 24 टिकट बुकिंग संभव
आईआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट ले कोई भी में ज्यादा से ज्यादा 24 टिकट बुक कर सकता है जो पहले केवल 12 ही कर सकता था. लेकिन 24 टिकट एक महीने में बुक करने के लिए आपको आधार के जरिए आईआरसीटीसी के यूजर आईडी को वेरिफाई करना होगा