नई दिल्लीः देशभर में अब त्योहारों की वेला शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर अभी से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। फेस्टिव सीजन से पहले मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के ऊपर मेहरबान होने जा रही है, जिसे लेकर करीब सवा करोड़ लोग इंतजार कर रहे हैं। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए खजाने का पिटारा खोलने जा रही है।
सरकार इस बार 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता(डीए) में बढ़ोतरी करेगी, जिससे सैलरी में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। खुशी की बात यह है कि सरकार डीए में बढ़ोतरी के साथ-साथ फिटमेंट फैक्टर की घोषणा करने वाली है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों के बेसिक वेतन में बंबर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। केंद्र सरकार ने डीए बढ़ाने की तारीख का ऐलान ऑफिशियली तौर पर नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जल्द का दावा किया जा रहा है।
मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है तो फिर यह 38 फीसदी हो जाएगा, जिससे सैलरी में रिकॉर्डतोड़ बढ़त होगी। वर्तमान में कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दे सकती है।
जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार के कर्मचारी लंबे समय से इस फैक्टर में बढ़ोतरी की मांग कर रही है। अभी यह 2.57 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी करने की मांग की जा रही है। ऐसा होने पर कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से सीधे 26,000 रुपये तक होगी।
केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों और पेंशनधारकों के डीए में महंगाई को देखते हुए बढ़ोतरी का फैसला जल्द किया जा सकता है। सरकार ने आखिरी बार केंद्रीय कर्मचारियों डीए में बढ़ोतरी मार्च 2022 में की थी। तब कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जो बढ़कर 34 फीसदी हो गई।