देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 20,279 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 36 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई. बता दें कि कल के मुकाबले देश में कोरोना मामलों में हल्की कमी दर्ज की गई है. शनिवार को देश में कोविड-19 के कुल 21,411 मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 18,143 लोग कोरोना से रिकवर हो गए. वहीं देश में कोविड-19 के एक्टिव केस अभी भी डेढ़ लाख से ज्यादा है. देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 1,52,200 हैं.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,336 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,32,246 हो गई, जबकि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,056 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 5.04 प्रतिशत दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के सात सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 2,515 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मृतकों की संख्या समान रही.