Mega Daily News
Breaking News

India / बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ी, कंपनी ने नौकरी से हटाया

बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ी, कंपनी ने नौकरी से हटाया
Mega Daily News January 07, 2023 01:24 AM IST

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उसकी कंपनी ने उसे नौकरी से निलंबित कर दिया है. वह वेल्स फार्गो एंड कंपनी (Wells Fargo & Company) का कर्मचारी था. कंपनी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. बेंगलुरु की वेल्स फार्गो एंड कंपनी ने नवंबर 2022 की घटना को लेकर जारी बयान में कहा, 'वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है. यह आरोप हमें बहुत परेशान करने वाले लगे. इस शख्स को वेल्स फार्गो कंपनी से निलंबित कर दिया गया है. हम कानूनी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. 

पुलिस कर रही छापेमारी

बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा फरार चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की दो टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं, लेकिन शंकर गिरफ्तारी से बचने के लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. दिल्ली पुलिस की टीमों ने महाराष्ट्र और बेंगलुरु में छापेमारी कर आरोपियों के परिजनों समेत कई लोगों से पूछताछ की है. एक सूत्र ने कहा, पुलिस टीमें मुंबई में उसके घर गई थीं, लेकिन वह वहां नहीं था. उन्हें सुराग मिल गए हैं और वे उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, जांचकर्ताओं ने जांच में शामिल होने और उनके बयान दर्ज करने के लिए दो पायलटों और क्रू मेंबर्स को भी बुलाया है.

इन धाराओं में केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने मिश्रा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 510, 509, 294, 354 के साथ-साथ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में विमान नियम अधिनियम की एक धारा के तहत मामला दर्ज किया है. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि एयरलाइन ने उस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है जिसमें एक यात्री ने न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट पर अस्वीकार्य और अशोभनीय व्यवहार किया, जिससे एक साथी यात्री को अत्यधिक परेशानी हुई.

RELATED NEWS