Breaking News
चंद्र की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा...! शुभ अंक-रंग युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ
Thursday, 12 June 2025

India

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में आग लगने पर कंपनी ने दिया ये जवाब

24 June 2022 11:41 PM Mega Daily News
इलेक्ट्रिक,मुंबई,नेक्सन,कंपनी,वाहनों,एसयूवी,tata,nexon,मामला,सामने,जानकारी,अनुसार,वेस्ट,इलाके,बुधवार,terrible,fire,broke,best,selling,electric,car,country,company,gave,stat,answer,india

मुंबई में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार (Tata Nexon EV SUV) में आग लगने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुंबई के वसई वेस्ट इलाके की है, जहां बुधवार देर रात को ईवी कार में आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बीते कुछ समय में सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ी है. इनमें दोपहिया और चार पहिया, दोनों तरह के वाहन शामिल हैं. इसके साथ ही बीते कुछ समय के दौरान कई दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं में सभी को चिंता में डाल दिया था, जिसके बाद सरकार ने भी इन घटनाओं का संज्ञान लिया था. लेकिन, आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. अब मुंबई में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार (Tata Nexon EV SUV) में आग लगने का मामला सामने आया है. 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुंबई के वसई वेस्ट इलाके की है, जहां बुधवार देर रात को ईवी कार में आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब घटना पर टाटा मोटर्स कंपनी का बयान आया है. टाटा मोटर्स ने बयान जारी कर कहा कि घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए डिटेल में जांच की जा रही है. कंपनी ने कहा कि जांच के बाद "डिटेल शेयर करेंगे. हम अपने वाहनों और उनके यूजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं."

टाटा नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. देशभर में इसकी हर महीने कम से कम 2500 से 3000 यूनिट की बिक्री हो रही है. कंपनी अब तक 30000 नेक्सन ईवी बेच चुकी है. कंपनी ने कहा, "लगभग 4 सालों में 30,000 से अधिक ईवी ने पूरे देश में 10 लाख किमी से अधिक की दूरी तय की है." 

वहीं, इस घटना पर ओला इलेक्ट्रिक के मालिक भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट में लिखा, "ईवी में आग लगेगी. सभी वैश्विक उत्पादों में लगती है. ईवी में आग लगने की घटनाएं, आईसीई की आग की तुलना में बहुत कम होती हैं." बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक को उसके प्रोडक्ट में आग लगने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News