Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 19 December 2024

India

Tatkal Passport : पासपोर्ट बनाने के आसान तरीकें, इस तरह कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

27 August 2022 12:24 AM Mega Daily News
पासपोर्ट,लेकिन,tatkal,पोर्टल,जरुरी,यात्रा,बनवाने,प्रोसेस,सरकार,passport,बनाने,आवेदन,वेबसाइट,ऑप्शन,पेमेंट,easy,way,make,apply,online,like

नई दिल्ली। कभी-कभी अचानक बहार जाने की एप्रेचुनेटी मिल जाती है। उस समय सबसे जरुरी डॉक्युमनेट होता है आपका पासपोर्ट यदि आप भारत से बाहरकी यात्रा करने जा रहे है तो आप बिना पासपोर्ट के कहीं नहीं जा सकते है। हालाकिं कुछ देश है जहां बिना पासपोर्ट के भी यात्रा की जा सकती है। आजकल जो विदेश नहीं भी जाते वो भी अपना पासपोर्ट बनवा के रखते है पहले तो पासपोर्ट बनवाने की प्रोसेस काफी जटिल थी लेकिन अब पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी पासपोर्ट आने में काफी समय तो लग ही जाता है। लेकिन ऐसे बहुत से मामले सरकार के सामने आए जिनमे लोगों को काफी जल्दी पासपोर्ट की आवश्यकता रहती है उन सबकी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार अब की Tatkal Passport की सुविधा दे रही है। जिसमें पासपोर्ट बनने में समय नहीं लगता है। आज हम आपको पासपोर्ट बनाने के आसान तरीकें के बारें में बताने वाले है।

इस तरह कर सकते है Tatkal Passport के लिए आवेदन

सबसे पहले आपको पासपोर्ट बनाने के लिए पासपोर्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
पासपोर्ट पोर्टल के वेबसाइट पर जाने के बाद New User Registration पर क्लिक करें।
यहां आप आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा
इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Fresh और Re-Issue शामिल है।
अब स्कीम टाइप सेक्शन के तहत Tatkal ऑप्शन पर जाए।
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और आपका पेमेंट प्रोसेस पूरा करें।
ऑनलाइन पेमेंट की रशीद का प्रिंट आउट निकाल लें।
अब अपने पास वाले पासपोर्ट सेवा पोर्टल (PSK) पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।

जरुरी आवेदन

वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
राशन कार्ड
बर्थ सर्टिफिकेट
गेस कनेक्शन बिल
बैंक पासबुक
जाति सर्टिफिकेट
सर्विस फोटो

अगर आप तत्काल पासपोर्ट बनवा रहे है तो इसके लिए आपको लगभग दोगुनी फीस देनी पड़ती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News