Mega Daily News
Breaking News

India / सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को बड़ी राहत : चुनाव आयोग के पास पहुंची शिवसेना की लड़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को बड़ी राहत : चुनाव आयोग के पास पहुंची शिवसेना की लड़ाई
Paliwalwani July 11, 2022 06:01 PM IST

महाराष्ट्र : शिवसेना की लड़ाई चुनाव आयोग के पास पहुंच गई है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कैविएट फाइल की है. उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि अगर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शिवसेना (Shiv Sena) के चुनाव चिन्ह के लिए चुनाव आयोग के पास आते हैं तो हमारी बात सुने बिना कोई आदेश पारित न करें. 

गौरतलब है कि हाल ही में शिंदे गुट के एक विधायक ने दावा किया था जब पार्टी के ज्यादातर विधायक और सांसद उनके साथ हैं तो असली शिवसेनना वही हैं. विधायक ने कहा था कि शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर भी हमारा ही हक है. इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर आगे नहीं बढ़ने को कहा. कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सूचित किया जाना चाहिए कि उन्हें अदालत में सुनवाई होने तक अयोग्यता नोटिस पर फैसला नहीं करना चाहिए. 

उद्धव ठाकरे ने सांसदों की बैठक 

वहीं उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसदों की बैठक भी बुलाई है. बैठक का मुख्य एजेंडा राष्ट्रपति चुनाव बताया जा रहा है. हालांकि शिवसेना के कई सांसदों के शिंदे गुट के साथ जाने की चर्चाओं के बीच ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. उद्धव ठाकरे ने सांसदों की बैठक से पहले शिवसेना के 15 विधायकों को पत्र लिखकर कठिन समय के दौरान बिना धमकियों या प्रस्तावों के दबाव में आत्मसमर्पण किए, उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी दिया. 

 

RELATED NEWS