Breaking News
चंद्र की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा...! शुभ अंक-रंग युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ
Sunday, 04 May 2025

India

नौकरीपेशा लोगों को झटका, पीएफ अंशधारकों की पेंशन बढ़ाने की मांग ख़ारिज

05 November 2022 02:06 AM Mega Daily News
मंत्रालय,पेंशन,समिति,बढ़ाने,प्रस्‍ताव,द‍िया,अंशधारकों,रुपये,वित्त,अधिकारियों,epfo,संबंध,प्रस्ताव,मौजूदा,संसदीय,shock,employed,people,demand,increase,pension,pf,subscribers,rejected,increasing

अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ अकाउंट है तो यह खबर आपके काम की है. सरकार की तरफ से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अंशधारकों की पेंशन बढ़ाने के प्रस्‍ताव को खार‍िज कर द‍िया गया है. दरअसल, लंबे समय से पीएफ अंशधारकों की पेंशन को बढ़ाने की मांग चल रही है. लेकिन व‍ित्‍त मंत्रालय ने इस संबंध में श्रम मंत्रालय के प्रस्ताव को ठुकरा द‍िया है.

1000 रुपये महीने से पेंशन बढ़ाने का प्रस्‍ताव

पीएफ अंशधारकों की मौजूदा पेंशन मौजूदा 1,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाने का प्रस्‍ताव श्रम मंत्रालय की तरफ से द‍िया गया था. इस बारे में संसदीय समिति वित्त मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगेगी. हालांकि, इस बारे में यह जानकारी नहीं म‍िल सकी क‍ि श्रम मंत्रालय ने क‍ितनी पेंशन का प्रस्‍ताव द‍िया है?

श्रम मंत्रालय और ईपीएफओ (EPFO) के शीर्ष अधिकारियों ने बीजद सांसद भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता में श्रम संबंधी संसदीय स्थायी समिति को ईपीएफ पेंशन योजना के संचालन और इसके कोष के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने समिति को बताया कि वित्त मंत्रालय मासिक पेंशन में किसी भी वृद्धि के लिए श्रम मंत्रालय के प्रस्ताव पर सहमत नहीं था.

समिति ने अब इस कदम के संबंध में स्पष्टीकरण मांगने के लिए वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को बुलाने का फैसला किया है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में सदस्य/ विधवा/ विधुर पेंशनभोगी को देय न्यूनतम मासिक पेंशन को कम से कम 2,000 रुपये तक का बढ़ाने की सिफारिश की थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News