Mega Daily News
Breaking News

India / कोरोना को लेकर 196 दिन बाद दिवाली पर आई राहत भरी खबर, क्या है ये खबर आओ जानें

कोरोना को लेकर 196 दिन बाद दिवाली पर आई राहत भरी खबर, क्या है ये खबर आओ जानें
Mega Daily News October 25, 2022 03:04 PM IST

देश में बीते 196 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 862 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,44,938 हो गई है जबकि उपचाराधीन रोगियों की तादाद घटकर 22,549 रह गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,28,980 हो गई है. मौत के दो मामले केरल राज्य द्वारा आंकड़ों के मिलान के बाद सामने आए. देश में इससे पहले 11 अप्रैल को सबसे कम 796 मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों की तुलना में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 0.05 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 644 लोगों के संक्रमण से उबरने की जानकारी मिली है.

दैनिक संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गई, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.02 प्रतिशत रही. संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,93,409 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में टीके की 219.56 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ से अधिक हो गए थे.

RELATED NEWS