देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के पैसों को जारी कर दिया गया है। 11वीं किस्त मिलने के बाद बीते लंबे समय से करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। उनका ये इंतजार अब खत्म हो चुका है। नई दिल्ली में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं किस्त को जारी किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं। ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं? इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में, जिसकी मदद से आप किस्त के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
अगर आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर हुए हैं। ऐसे में आपके खाते में ट्रांसफर हुए पैसों का मैसेज आया होगा। इस तरह आप मैसेज के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर हुए हैं या नहीं।
अगर आपके मोबाइल में इस तरह का कोई मैसेज नहीं आया है। ऐसे में आप अपने नजदीकी एटीएम में विजिट करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके बैंक में किस्त के पैसे ट्रांसफर हुए हैं या नहीं।
अगर आपके पास एटीएम नहीं है। इस स्थिति में आप ब्रांच में पासबुक एंट्री करवाकर भी इस बारे में पता कर सकते हैं कि खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।
अगर आपके खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं। ऐसे में आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके अपनी समस्या का हल जान सकते हैं