Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Sunday, 05 January 2025

India

PM Kisan Yojana : किसानों के लिए खुशखबरी, KYC पर आया बड़ा अपडेट, जानिए अब नई डेडलाइन

01 August 2022 12:17 AM Mega Daily News
किसान,किस्त,सरकार,डेडलाइन,ekyc,प्रमाणीकरण,योजना,पोर्टल,क्लिक,अनिवार्य,केंद्र,आधारित,विकल्प,होगा,बायोमेट्रिक,pm,kisan,yojana,good,news,farmers,big,update,kyc,know,new,deadline

अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. 11वीं किस्त के बाद अब सरकार ने kyc अनिवार्य कर दिया है . अगर आपने भी अब तक इस योजना के तहत ekyc नहीं करवाई है तो तुरंत करवा लें.अगर आपने kyc न करवाया तो आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी. दरअसल, सरकार ने इसकी डेडलाइन बढ़ाने पर किसी तरह के विचार से इनकार कर दिया है.

केंद्र सरकार ने किया ऐलान

केंद्र सरकार ने योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य eKYC की डेडलाइन बढ़ा दी थी. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर इसकी जानकारी दी गई थी. पीएम किसान वेबसाइट पर एक फ्लैश के अनुसार, 'सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है.' पहले इसकी डेडलाइन 31 मई, 2022 थी. यानी एक बार फिर इसकी डेडलाइन करीब है.

e-KYC के बिना नहीं मिलेगा पैसा 

आपको बता दें कि e-KYC के बिना आपकी किस्त अटक सकती है. पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा. ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं.

जानिए इसके प्रोसेस

1. आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में 'ईकेवाईसी' विकल्प पर क्लिक करें

2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें.

3. आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से पूरा कर सकते हैं.

4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.

5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

इसके अलावा, आप अपनी किस्त का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News