Mega Daily News
Breaking News

India / PM Kisan : किसानों पर टूट पड़ी आफत, अब इन लाभार्थियों को वापस करने होंगे किस्त के पैसे, कृषि मंत्री ने कही बड़ी बात

PM Kisan : किसानों पर टूट पड़ी आफत, अब इन लाभार्थियों को वापस करने होंगे किस्त के पैसे, कृषि मंत्री ने कही बड़ी बात
Mega Daily News September 09, 2022 11:21 AM IST

केंद्र और राज्य सरकारें इन दिनों किसानों की मदद को आगे आ रही है, लेकिन अब एक हैरान वाली खबर सामने आई है। यह खबर लाखों किसानों के लिए दुखभरी है, क्योंकि सरकार ने अब नियम ही ऐसा बना दिया है। अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार 2,000 रुपये की किस्त ली है तो फिर अब वापस करने के लिए तैयार हो जाएं। सरकार अब वेरिफिकेशन करा रही है, जिसमें करीब 21 लाख किसान अपात्र पाए गए हैं। ऐसे किसानों को अब किस्त के पैसे वापस करने होंगे।

कृषि मंत्री ने कही बड़ी बात

यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वेरिफिकेशन की जानकारी देते हुए बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि वेरिफिकेशन में करीब 21 लाख किसान अपात्र लिस्ट में शामिल किए हैं। अब ऐसे अपात्र किसानों को योजना के तहत अब तक दी गई पूरी राशि को लौटाना पड़ेगा। इन लोगों ने गलत तरीके से इस सरकारी स्कीम का लाभ उठाया है। उन लोगों को इस पैसे को वापस करना होगा।

जानिए कब आएगा किस्त का पैसा

करीब 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को अब इस योजना की 12 किस्त का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से हो रहा है। माना जा रहा है कि सिंतबर महीने की 30 तारीख तक 12वीं किस्त के 2,000 रुपये अकाउंट में आ जाएंगे। ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही उनका वेरिफिकेशन होना भी जरूरी है।

हर वर्ष अकाउंट में आती हैं इतनी किस्तें

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील करते हुए हैं कि कहा कि वह जल्द अपना डेटा को पोर्टल पर अपलोड कर दें। इससे कि उनके खाते में पैसा भेजा जा सके। सरकार की तरफ से किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्ते जारी की जाती हैं। इस योजना के तहत हर पात्र किसान को तीन किस्तों में भुगतान किया जाता है। अब किस्त की राशि बढ़ाने की भी बात चल रही है।

RELATED NEWS