NTA JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन्स 2022 के लिए छात्रों को फिर से आवेदन करने का मौका दिया है। सभी योग्य छात्र JEE Main 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से आज यानी 18 अप्रैल 2022 से आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।
इस तारीख को होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन के पहले सेशन की परीक्षा 20 जून से 29 जून 2022 तक सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Registration for JEE Main 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
स्टेप 4: फिर आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दें और दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5: इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फिर आप अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
NTA JEE Application: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 325 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। किसी भी समस्या के समाधान के लिए छात्र एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।