Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Sunday, 08 September 2024

India

मेरे पापा ने मेरा यौन उत्पीड़न किया..., प्रमुख दिल्‍ली महिला आयोग प्रमुख स्‍वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती

11 March 2023 07:55 PM MegaDailyNews
मालीवाल,आपबीती,उन्‍होंने,उन्‍हें,स्‍वाति,प्रमुख,स्वाति,लगाया,सुनाते,बिस्तर,उत्पीड़न,मारते,दीवार,दिल्‍ली,father,sexually,assaulted,chief,delhi,womens,commission,swati,maliwal,narrated,incid

दिल्‍ली. दिल्‍ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा सनसनीखेज खुलासा करते हुए अपने पिता पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है। अपनी आपबीती सुनाते हुए उन्‍होंने यह बात कही है। मालीवाल ने यह भी कहा है कि बचपन में उनके पिता उन्‍हें मारते-पीटते थे। इससे सहमकर वह बिस्‍तर के नीचे छुप जाती थीं।

मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी: स्‍वाति 

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपने बचपन के पन्‍नों को खोला है। उन्‍होंने इसमें अपनी आपबीती सुनाई है। स्‍वाति ने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अपनी आपबीती सुनाते हुए उन्‍होंने कहा, 'जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था। वह मुझे मारते थे, मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।'

मेरा सर दीवार पर सिर लड़ा देते थे : स्‍वाति

मालीवाल ने बताया कि उन्‍हें अब तक याद है। उनके पिता उन्‍हें चोटी पकड़कर मारते थे। दीवार पर सिर लड़ा देते थे। इसके चलते सिर में चोट आ जाती थी। खून भी बहने लगता था। यह पीड़ा असहनीय थी। हालांकि, वह मानती हैं कि जब इंसान ज्‍यादा अत्‍याचार सहता है तभी वह दूसरों का दर्द भी समझ पाता है। यही दर्द उसके अंदर आग पैदा करता है। इस आग से वह पूरा सिस्‍टम हिला देता है। उनके साथ भी शायद यही हुआ है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News