Mega Daily News
Breaking News

India / मेरे पापा ने मेरा यौन उत्पीड़न किया..., प्रमुख दिल्‍ली महिला आयोग प्रमुख स्‍वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती

मेरे पापा ने मेरा यौन उत्पीड़न किया..., प्रमुख दिल्‍ली महिला आयोग प्रमुख स्‍वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती
MegaDailyNews March 11, 2023 07:55 PM IST

दिल्‍ली. दिल्‍ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा सनसनीखेज खुलासा करते हुए अपने पिता पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है। अपनी आपबीती सुनाते हुए उन्‍होंने यह बात कही है। मालीवाल ने यह भी कहा है कि बचपन में उनके पिता उन्‍हें मारते-पीटते थे। इससे सहमकर वह बिस्‍तर के नीचे छुप जाती थीं।

मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी: स्‍वाति 

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपने बचपन के पन्‍नों को खोला है। उन्‍होंने इसमें अपनी आपबीती सुनाई है। स्‍वाति ने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अपनी आपबीती सुनाते हुए उन्‍होंने कहा, 'जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था। वह मुझे मारते थे, मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।'

मेरा सर दीवार पर सिर लड़ा देते थे : स्‍वाति

मालीवाल ने बताया कि उन्‍हें अब तक याद है। उनके पिता उन्‍हें चोटी पकड़कर मारते थे। दीवार पर सिर लड़ा देते थे। इसके चलते सिर में चोट आ जाती थी। खून भी बहने लगता था। यह पीड़ा असहनीय थी। हालांकि, वह मानती हैं कि जब इंसान ज्‍यादा अत्‍याचार सहता है तभी वह दूसरों का दर्द भी समझ पाता है। यही दर्द उसके अंदर आग पैदा करता है। इस आग से वह पूरा सिस्‍टम हिला देता है। उनके साथ भी शायद यही हुआ है।

RELATED NEWS