महाराष्ट्र (Maharashtra) में सीएनजी के खुदरा भाव (Retail Price) मंगलवार को पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए.
महाराष्ट्र गैस लिमिटेड (Maharashtra Gas Limited) ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों (Fuels) के दाम में वृद्धि करनी पड़ी है. बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.
भारत (India) में बढ़ती महंगाई आम आदमी के गले का फंदा बनी हुई है. ऐसे में सीएनजी और पीएनजी के दामों ने भी नाक में दम कर दिया है. पिछले एक हफ्ते में इनके दाम में हुई यह दूसरी वृद्धि है. इसके पहले 6 अप्रैल को सीएनजी (CNG) के दाम 7 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे.
इस तरह एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो और पीएनजी (PNG) के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं. मुंबई (Mumbai) में सीएनजी अब 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है.