Mega Daily News
Breaking News

India / जया बच्चन का गुस्सा फूटा, उपराष्ट्रपति को दिखाई उंगली, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

जया बच्चन का गुस्सा फूटा, उपराष्ट्रपति को दिखाई उंगली, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
Mega Daily News February 12, 2023 09:19 PM IST

राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन गुस्सैल मिजाज की हैं. कभी पैपराजी तो कभी फैंस, किसी न किसी को वह डांट लगाती नजर आ जाती हैं. एक बार फिर जया बच्चन अपने गुस्से के कारण सुर्खियों में हैं और जमकर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल इस बार उनका गुस्सा राज्यसभा में फूटा, जहां वह सदन में चेयर की ओर उंगली दिखाकर कुछ कहती नजर आ रही हैं. उस वक्त अपनी सीट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद थे. यह अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

गु्स्सा करते और उंगली करते हुए जया बच्चन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके बाद यूजर्स ने उनके पति अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर जमकर मीम्स शेयर किए. जया बच्चन समाजवादी पार्टी से सांसद हैं. उपराष्ट्रपति को उंगली दिखाने को लेकर ट्विटर पर जमकर हो-हल्ला हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने सदन की मर्यादा का उल्लंघन किया है. जबकि कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि गुस्सा हमेशा इनकी नाक पर बैठा रहता है.

RELATED NEWS