Mega Daily News
Breaking News

India / बजट में यदि यह फैक्टर लागू हुआ तो बढ़ेगी कर्मचार‍ियों की सैलरी

बजट में यदि यह फैक्टर लागू हुआ तो बढ़ेगी कर्मचार‍ियों की सैलरी
Mega Daily News January 18, 2023 10:32 AM IST

व‍ित्‍तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश होने में 15 द‍िन से भी कम का समय बचा है. जैसे-जैसे आम बजट की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बजट को लेकर लोगों की उम्‍मीदें भी बढ़ती जा रही हैं. नौकरीपेशा से लेकर क‍िसानों तक, आम आदमी से लेकर ब‍िजनेसमैन तक को उम्‍मीद है क‍ि लोकसभा चुनाव से पहले आख‍िरी पूर्ण बजट होने के कारण सरकार इस बार जरूर कुछ बड़ा ऐलान करेगी. इस बीच यह भी उम्‍मीद की जा रही है क‍ि बजट में केंद्रीय कर्मचार‍ियों को खुशखबरी म‍िल सकती है.

फिटमेंट फैक्टर पर ऐलान होने की उम्‍मीद

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से इस बार के बजट में फिटमेंट फैक्टर को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. आगामी बजट के बाद सरकार इसमें बड़ा बदलाव कर सकती है. यद‍ि यह बदलाव हुआ तो केंद्रीय कर्मचार‍ियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों की म‍िन‍िमम सैलरी 18000 रुपये है. अगर फ‍िटमेंट फैक्‍टर में बदलाव होता है तो यह बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी.

2.57 से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग

आपको बता दें केंद्रीय कर्मचार‍ियों की सैलरी में फ‍िटमेंट फैक्‍टर का बड़ा रोल होता है. प‍िछले द‍िनों सूत्रों का दावा था क‍ि सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फ‍िटमेंट फैक्‍टर से जुड़ा ड्राफ्ट तैयार करने की तैयारी कर रही है. ड्राफ्ट में फिटमेंट फैक्टर के र‍िवीजन पर बात बनने की उम्‍मीद है. कर्मचार‍ियों की तरफ से लंबे समय से 2.57 से बढ़ाकर फ‍िटमेंट फैक्‍टर 3.68 गुना क‍िये जाने की मांग की जा रही है.

अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. इसके ह‍िसाब से 18000 की बेस‍िक पे पर (18,000 X 2.57= 46260) कर्मचार‍ियों को 46260 रुपये मिलते हैं. लेकिन मांग के अनुरूप यद‍ि इसे बढ़ाकर 3.68 गुना क‍िया जाता है तो अन्य भत्तों को छोड़कर सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा बजट के बाद 1 मार्च 2023 को होने वाली कैबिनेट मीट‍िंग में डीए पर भी ऐलान होने की संभावना है. महंगाई भत्ते (DA hike) इस बार 4 प्रत‍िशत बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो सकता है.

RELATED NEWS