Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 20 March 2025

India

भारत सरकार ने अमेरिका जाने वालों के लिए हटाई कोरोना सम्बन्धी ये पाबन्दी

11 June 2022 01:29 AM Mega Daily News
कोरोना,देशों,अधिकारी,जापान,पर्यटकों,अमेरिका,प्रशासन,यात्रा,यात्रियों,टेस्ट,जरूरी,जरूरत,शुक्रवार,एजेंसी,कोविड19,,government,india,removed,restrictions,related,corona,going,america

दुनिया के कई देशों में अब कोरोना का असर कम होता दिख रहा है और यही वजह है कि अब कोरोना पाबंदियों में भी ढील बरती जा रही है. इस कड़ी में अमेरिका में बाइडन प्रशासन ने उस पाबंदी को हटा दिया है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा करके अमेरिका पहुंचने वाले यात्रियों को उड़ान से एक दिन पहले कोरोना टेस्ट कराना जरूरी था.

सरकार ने खत्म किया नियम

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पब्लिक ऑर्डर रविवार की रात को खत्म हो रहा है और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों (सीएसडीएस) ने तय किया है कि अब इसकी जरूरत नहीं है. औपचारिक घोषणा के पूर्वावलोकन के संबंध में नाम न छापने की शर्त पर शुक्रवार को एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी हर 90 दिन में टेस्ट की जरूरत की समीक्षा करेगी.

अधिकारी ने कहा कि अगर समस्या बढ़ाने वाला कोविड-19 का कोई नया वैरिएंट सामने आता है, तो इस जांच को दोबारा बहाल किया जा सकता है. इससे पहले भी कई देशों मे अपने यहां एंट्री लेने वाले विदेश नागरिकों को कोरोना संबंधी नियमों में ढील दी थी. 

जापान ने भी पर्यटकों को दी ढील

जापान ने भी विदेशी पर्यटकों के लिए शुक्रवार को प्रतिबंधों में ढील दी और वीजा आवेदन मंजूर करना शुरू कर दिया. यह सुविधा केवल उन यात्रियों को दी जा रही है जो निर्देशित पैकेज यात्रा पर हैं और मास्क लगाने के साथ कोविड से बचाव के अन्य नियमों का पालन करने को तैयार हैं. देश की पर्यटन एजेंसी ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, दक्षिण कोरिया,थाईलैंड और सिंगापुर समेत 98 देशों से आने वाले पर्यटकों के आवेदन मंजूर किये जा रहे हैं जहां संक्रमण का खतरा कम है.

जापान की गाइडलाइन के मुताबिक टूरिस्ट को ज्यादातर समय मास्क लगाना अनिवार्य है और कोविड-19 से संक्रमित होने की स्थिति में इलाज का खर्च उठाने के लिए बीमा खरीदना जरूरी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News