Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 06 November 2024

India

सुनहरा मौका : रेलवे में में मिल रही बिना परीक्षा नौकरी, 18 से 25 साल की उम्र वाले कर सकते हैं अप्लाई, यहाँ जाने पूरी जानकारी

20 October 2022 11:36 AM Mega Daily News
आवेदन,रेलवे,भर्ती,परीक्षा,नौकरी,उम्मीदवार,इच्छा,सरकारी,उम्मीदवारों,सेलेक्शन,प्रक्रिया,डायरेक्ट,पदग्रुप,मान्यता,समकक्ष,golden,opportunity,job,without,exam,available,railways,18,25,years,age,apply,know,full,information

अगर आप की भी इच्छा सरकारी नौकरी पाने की है या रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो आज हम आपको एक खुशखबरी बताने वाले हैं जी हां अगर आपकी उम्र 18 से 25 साल तक है तो भारतीय रेलवे में आपके लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है। रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। बिना परीक्षा इन पदों पर सेलेक्शन होगा। उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है।

डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन


उम्मीदवार चाहें तो डायरेक्ट लिंक https://ser.indianrailways.gov.in/ पर एक क्लिक कर भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 21 पदों को भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया स्पोर्ट्स कोटे के तहत संपन्न की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित किसी भी तरह की ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

Indian Railway Recruitment 2022 Vacancy Details


कुल- 21 पद
ग्रुप सी, लेवल 4-5 के लिए 5 पद
ग्रुप सी लेवल 2-3 के लिए 16 पद

 Important Dates


आवेदन की शुरुआत- 15 अक्टूबर, 2022
आवेदन की लास्ट डेट- 14 नवंबर, 2022

Eligibility Criteria


लेवल 4-5 – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष योग्यता
लेवल 2-3 – किसी भी मान्यता बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 18 से 25 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Application Fees
जनरल-ओबीसी कैंडिडेट- 500 रुपए
एससी-एसटी वर्ग- 250 रुपए

इस भर्ती परीक्षा में किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का सेलेक्शन रेलवे में एक विधिवत गठित भर्ती समिति की तरफ से खेल और शैक्षणिक सर्टिफिकेट के वैरिफिकेशन के बाद खेल ट्रायल और परफॉर्मेंस के आधार पर होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News