Mega Daily News
Breaking News

India / किसानो की हुई बल्ले-बल्ले, PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी इस दिन मिलेगी 13वीं किस्त

किसानो की हुई बल्ले-बल्ले, PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी इस दिन मिलेगी 13वीं किस्त
Mega Daily News November 01, 2022 12:57 AM IST

अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. पीएम मोदी ने हाल ही में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment Released) जारी की है. इसके साथ ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त के 2000 रुपये आने लगे हैं.  इसके बाद अब पीएम मोदी किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करने वाले हैं.

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही ये योजना सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना को लेकर पीएम मोदी खुद कई मंच से किसानों के हित की बात कह चुके हैं. अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ट्वीट कर कहा, 'हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है. ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा. मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं.'

कब आएगा 13वीं किस्त का पैसा?

पीएम किसान की अगली किस्त जल्दी ही आने वाली है. दरअसल, इस योजना के तहत किसानों को साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है. वहीं, तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इस हिसाब से दिसंबर में किसानों के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त आ सकती है.

अपडेट करा लें अपना आवेदन

- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको कोई दिक्कत हो रही है तो जल्दी उसे सुलझा लें.

- इसके लिए आप हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर या मेल आईडी पर मेल कर समाधान करवा सकते हैं.

- पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क किया जा सकता है.

- ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.

- अगर आपने अब तक आवेदन न किया है तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें. 

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस ऐसे करें चेक

1. किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.

2. अब फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.

3. अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.

5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.

6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

RELATED NEWS