Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 19 April 2025

India

प्यार के इस बड़े त्यौहार वैलेंटाइन डे पर इजहार करते वक्त न करें ये गलती

14 February 2023 09:20 AM Mega Daily News
वैलेंटाइन,प्यार,लड़की,इजहार,चाहते,लड़के,प्रपोज,लेकिन,करें,गिफ्ट,मानने,जिंदगी,बनाना,सामने,सरप्राइज,,make,mistake,expressing,love,big,festival,valentines,day

वैलेंटाइन डे को प्यार का सबसे बड़ा त्योहार मानने वाले इस दिन अपने इस दिन किसी लड़के या लड़की को प्रपोज करने का सबसे खूबसूरत दिन मानते हैं. वैलेंटाइन डे के दिन (Valentine Day Propose ) प्यार का इजहार कर वो इसे जिंदगी का सबसे खुशनुमा लम्हा बनाना चाहते हैं. लेकिन आप जिसे दिल से चाहते हैं, उसके सामने वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार या शादी का प्रस्ताव देते वक्त छोटी सी भूल आपके लिए ताउम्र भारी पड़ सकती है.

बड़ा सरप्राइज का दांव न खेलें

आप जिस लड़की या लड़की को चाहते हैं, क्या आप उसके साथ लंबे वक्त से घूमते फिरते या साथ रहते हैं. क्या वो आपके साथ सहज रहता है या रहती है. क्या पहले कभी आपने उसे ऐसा कोई संकेत दिया है कि आप दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे का है. इसे आप प्यार और फिर शादी में बदलना चाहते हैं. अगर इन सवालों का जवाब नहीं है तो संभल जाएं. स्कूल-कॉलेज, ऑफिस या ऐसी किसी जगह साथ रहने वाले लड़के या लड़की को अचानक वैलेंटाइन डे के दिन सरप्राइज (Valentines Day surpriese) कर प्यार का इजहार उल्टा पड़ सकता है. अगर उसके दिन में वैसी भावनाएं नहीं हैं तो यह जिंदगी न भूलने वाला सबक बन सकता है.     

लंबा चौड़ा लेक्चर नहीं

अगर आप इस दिन किसी के सामने अपने जज्बातों का इजहार कर प्यार जताना चाहते हैं तो खुद को काबू में रखते हुए कम लफ्जों में अपनी बात कहें. लंबा चौड़ा लेक्चर न दें. पुरानी बातों खासकर कड़वाहट भरे पलों को तो बिल्कुल न याद करें. कम शब्दों में और सहजता से अपनी बात कहें.

बड़ा उपहार देने से बचें

अक्सर लोग प्यार का इजहार करने के पहले उस लड़की को बहुत कीमती तोहफा देते हैं. तोहफा कबूल होने के बाद वो अपने दिल की बात कहते हैं, लेकिन यह तरीका भी सही नहीं है. लड़की को ऐसा लग सकता है कि आप महंगा गिफ्ट देकर उसे भावनात्मक तरीके से दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं कि वो अपने लव प्रपोजल को स्वीकार कर ले. लेकिन यह तरीका बनती बात को बिगाड़ सकता है.

वैलेंटाइन डे पर राह चलते प्रपोज न करें

वैलेंटाइन डे पर आप लड़की या लड़के को किसी होटल रेस्तरां बार क्लब में बुलाकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं तो ठीक है, ऐसे में उसके मन में यह तो होगा कि ऐसे मौके पर अगर कोई बाहर बुला रहा है तो उसके दिल में कोई बात हो सकती है. लेकिन अचानक ही उसके घर पहुंचना, स्कूल-कॉलेज या रास्ते में उसे कहीं रोककर वैलेंटाइन कार्ड या गिफ्ट (Valentines Day Gift )  देकर प्यार का इजहार कतई न करें. 

बात मानने का दबाव न डालें

अगर आप किसी को वैलेन्टाइन डे के दिन प्रपोज करते भी हैं और वो सोचने को कुछ वक्त मांगता या मांगती हैं तो जज्बाती और जिद्दी कतई न हो जाएं. उसकी भावनाओं का सम्मान करते हुए खुले दिल से उसकी राय का सम्मान करें. तुरंत ही फैसला लेने का दबाव बनाना उल्टा पड़ सकता है. यह गलत इंप्रेशन डालता है.

किसी और के जरिये न कहें दिल की बात

एक बात और कि अगर अपनी भावी गर्लफ्रैंड या ब्वॉयफ्रैंड को प्रपोज कर रहे हैं तो किसी और लड़के या लड़की को इसका जरिया न बनाएं. उसे वैलेंटाइन कार्ड, गिफ्ट या लव लेटर किसी और के जरिये देना सही नहीं माना जाता

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News