Mega Daily News
Breaking News

India / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन को सन्देश, भारत को किसी ने नुकसान पहुंचाया तो वह भी बख्शेगा नहीं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन को सन्देश, भारत को किसी ने नुकसान पहुंचाया तो वह भी बख्शेगा नहीं
Mega Daily News April 16, 2022 01:13 AM IST

चीन (China) को सख्त संदेश देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि अगर भारत को किसी ने नुकसान पहुंचाया तो वह भी बख्शेगा नहीं. इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र (Narendra Modi) मोदी के नेतृत्व में भारत (India) एक शक्तिशाली देश के तौर पर उभरा है और दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर बढ़ रहा है.

अमेरिका को भी साफ संदेश

राजनाथ सिंह ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए अमेरिका को एक शॉर्ट मैसेज भी दिया कि भारत 'जीरो-सम गेम’ की कूटनीति में विश्वास नहीं करता और किसी एक देश के साथ उसके संबंध दूसरे देश की कीमत पर नहीं हो सकते. जीरो-सम गेम उस स्थिति को कहा जाता है जिसमें एक पक्ष को हुए नुकसान के बराबर दूसरे पक्ष को फायदा होता है.

रक्षा मंत्री भारत व अमेरिका के बीच वॉशिंगटन डीसी में आयोजित ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता (2+2 Ministerial Talks) में भाग लेने के लिए यहां आए थे. इसके बाद, उन्होंने हवाई और फिर सैन फ्रांसिस्को की यात्रा की. राजनाथ ने गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए चीन के साथ सीमा पर भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता का जिक्र किया.

चीन को लगा दी लताड़

रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं खुले तौर पर यह नहीं कह सकता कि उन्होंने (भारतीय सैनिकों ने) क्या किया और हमने (सरकार ने) क्या फैसले लिए. लेकिन मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि (चीन को) एक मैसेज गया है कि भारत को अगर कोई छेड़ेगा तो भारत छोड़ेगा नहीं.'

RELATED NEWS