Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 20 March 2025

India

घटेगी देश की आबादी: प्रजनन दर में आई बड़ी गिरावट, इस प्रदेश ने चौकाया

27 September 2022 10:28 AM Mega Daily News
जीएफआर,र‍िकॉर्ड,15,गिरावट,फीसदी,ग्रामीण,महिलाओं,टीएफआर,प्रजनन,र‍िपोर्ट,तुलना,महिला,क‍िया,मुताब‍िक,एर‍िया,,countrys,population,decrease,big,decline,fertility,rate,state,shocked

भारत में सामान्य प्रजनन दर (General Fertility Rate) को लेकर नमूना पंजीकरण प्रणाली (Sample Registration System) 2020 र‍िपोर्ट जारी की गई है. इस र‍िपोर्ट के मुताब‍िक भारत (India) में प‍िछले एक दशक के दौरान में सामान्य प्रजनन दर (GFR) में 20 फीसदी की गिरावट रिकॉर्ड की गई है. यह गिरावट शहरी एर‍िया की तुलना में ग्रामीण एर‍िया में ज्‍यादा र‍िकॉर्ड की गई है. शहरी एर‍िया में जहां यह 15.6 फीसदी र‍िकॉर्ड हुई है तो ग्रामीण क्षेत्रों में यह 20.2 फीसदी र‍िकॉर्ड की गई है. जीएफआर से मतलब एक साल में प्रति 1,000 महिलाओं पर जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या से है जोक‍ि 15-49 वर्ष की आयु वर्ग की हैं.

TOI में प्रकाश‍ित एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक हाल ही में जारी नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) डेटा 2020 के अनुसार, भारत में औसत जीएफआर 2008 से 2010 (तीन साल की अवधि) तक 86.1 था और 2018-20 (तीन साल का औसत) के दौरान घटकर 68.7 हो गया है. एसआरएस के आंकड़ों से पता चलता है कि गिरावट शहरी क्षेत्रों में 15.6 फीसदी की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में 20.2 फीसदी अधिक रही है.

एम्स में प्रसूति और स्त्री रोग की पूर्व एचओडी डॉ. सुनीता मित्तल ने बताया कि जीएफआर में गिरावट ने जनसंख्या वृद्धि (GFR indicated reduction in population growth) में कमी का संकेत दिया है जो एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा क‍ि इस बदलाव के मुख्‍य कारकों में विवाह की उम्र में वृद्धि, महिलाओं में साक्षरता दर में सुधार और आधुनिक गर्भनिरोधक विधियों की आसान उपलब्धता होना हैं.

हाल ही में जारी एसआरएस 2020 रिपोर्ट में जीएफआर कटौती में प्रजनन आयु वर्ग में महिलाओं के बीच साक्षरता की भूमिका को भी उजागर किया गया है. महिलाओं की शिक्षा के स्तर द्वारा जीएफआर डेटा के संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया है, “… अनपढ़ और साक्षर महिलाओं के जीएफआर के बीच अंतर है, जिसमें बाद में राष्ट्रीय स्तर पर जीएफआर के निचले स्तर को दर्शाया गया है.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ज‍िन राज्‍यों में 2008-10 और 2018-20 के बीच एफआर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की है उनमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में, जम्मू और कश्मीर (29.2) है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली (28.5) है और फ‍िर उत्तर प्रदेश (24), झारखंड (24) और राजस्थान (23.2) है. महाराष्ट्र राज्य में भी पिछले दो दशकों में जीएफआर में 18.6% की गिरावट र‍िकॉर्ड की गई है.

हाल ही एसआरएस आंकड़ों में भारत में कुल प्रजनन दर (प्रजनन आयु में प्रति महिला जन्म) 2 है. बिहार में यह सबसे ज्‍यादा यानी उच्चतम टीएफआर (3.0) र‍िकॉर्ड हुआ है जबकि इसकी तुलना में दिल्ली, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में टीएफआर (1.4) दर्ज क‍िया गया है जोक‍ि भारत में सबसे कम है.

वर्तमान में, राष्ट्रीय स्तर पर एक ग्रामीण महिला का टीएफआर शहरी महिला की तुलना में ज्‍यादा र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. ग्रामीण मह‍िला का टीएफआर 2.2 तो शहरी महिला का 1.6 दर्ज क‍िया गया. वहीं, दिल्ली (1.4), तमिलनाडु (1.4), पश्चिम बंगाल (1.4), आंध्र प्रदेश (1.5), हिमाचल प्रदेश (1.5), जम्मू और कश्मीर (1.5), केरल (1.5), महाराष्ट्र (1.5), पंजाब (1.5), तेलंगाना (1.5), कर्नाटक (1.6), ओडिशा (1.8), उत्तराखंड (1.8), गुजरात (2.0), हरियाणा (2.0) और असम में 2.1 टीएफआर र‍िकॉर्ड क‍िया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News