Mega Daily News
Breaking News

India / चंद्रशेखर जयंती विशेष : जाने चंद्रशेखर आज़ाद के अनजान पहलुओं के और जाने उनके बारें में और अधिक

चंद्रशेखर जयंती विशेष : जाने चंद्रशेखर आज़ाद के अनजान पहलुओं के और जाने उनके बारें में और अधिक
Mega Daily News July 24, 2022 01:21 PM IST

चंद्रशेखर आजाद कहते थे कि ''दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे.'' एक वक्त था जब उनके इस नारे को हर युवा दोहराता था. चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय क्रांति के नायक रहे. उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा (जो अब चंद्रशेखर आजाद नगर) से जागा था. आजाद ने इसी भूमि पर स्थित पुरानी गढ़ी क्षेत्र में बच्चों के साथ तीर चलाना सीखा था. इसी मिट्टी ने उन्हें आजाद बनाया था.

अलीराजपुर में तीर चलाना सीखा

आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 में मध्य प्रदेश के वर्तमान जिले अलीराजपुर के भाबरा गांव में हुआ था. तब अलीराजपुर रियासत हुआ करता था. माता-पिता ने 6 साल की उम्र में चंद्रशेखर का दाखिला गांव के प्राथमिक विद्यालय में करवा. उस विद्यालय में आदिवासी भील बच्चों के साथ उन्होंने तीर कमान चलाना सीख लिया. बालक चंद्रशेखर घंटों आदिवासी बच्चों के साथ भाबरा की पुरानी गढ़ी में तीर-कमान लेकर निशाना लगाने का अभ्यास किया करते थे. यह अभ्यास अंग्रेजों से लड़ाई में उन्हें खूब काम आया.

खनियांधान आजाद की कर्मभूमि

चंद्रशेखर आजाद बहुचर्चित काकोरी कांड के बाद अज्ञातवास में चले गए थे. अज्ञातवास के कई महीने उन्होंने मध्य प्रदेश के शिवपुरी क्षेत्र के खन‍ियांधाना के समीप स्थित सीतापाठा में बिताए थे. यहीं पर उन्होंने बमों का परीक्षण भी किया, उन बमों से बने निशान आज भी यहां देखे जा सकते हैं. आजाद ने सिर्फ बमों का परिक्षण ही नहीं किया बल्कि अपने कई क्रांतिकारी साथियों को यहां गोली चलाने की ट्रेनिंग भी दी. इतना ही नहीं चंद्रशेखर आजाद का मूंछों पर ताव देता हुआ एकमात्र फोटो जो है, वह भी खन‍ियांधाना के कलाकार की ही देन है.

काकोरी कांड के बाद चंद्रशेखर आजाद ने शिवपुरी में काटा था अज्ञातवास किए थे  बम परीक्षण - Special on Sacrifice Day after the Kakori incident Azad lived  in Shivpuri carried out bomb

कर्मभूमि को नहीं मिली पहचान

खन‍ियांधाना को चंद्रशेखर आजाद की कर्मस्थली के रूप में जाना जाता है. मगर इस जगह को वैसी पहचान नहीं मिल सकी, जैसी मिलनी चाहिए थी. जहां आजाद ने बमों के परीक्षण किए, उसे कभी पर्यटन के मानचित्र पर उकेरा नहीं गया. जबकि चंद्रशेखर आजाद की यह कर्मस्थली देश के लिए एक देशभक्ति-तीर्थ की तरह विकसित की जा सकती है.

नाम के आगे ऐसे जुड़ा आजाद

दरअसल 15 साल की उम्र में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन के दौरान चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट में पेशी के दौरान जज के सामने दिए गए अपने बेबाक जवाबों के कारण वह छोटी उम्र में ही मशहूर हो गए. उन्होंने जज के पूछने पर अपना नाम आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता, घर का पता जेल बताया. इसके बाद से ही उनके नाम के आजाद जोड़ दिया गया और वह चंद्रशेखर से चंद्रशेखर आजाद हो गए.

RELATED NEWS