Mega Daily News
Breaking News

India / बड़ी राहत : 9 रुपये 50 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल पर घटे 7 रुपए, सरकार ने घटाई Excise Duty

बड़ी राहत : 9 रुपये 50 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल पर घटे 7 रुपए, सरकार ने घटाई Excise Duty
Mega Daily News May 22, 2022 12:52 AM IST

नई दिल्ली. देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) अब सस्ता हो गया है. सरकार ने पेट्रोल (Petrol price) पर 8 रुपए और डीजल (Diesel Price) पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाई है. इसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. वहीं, डीजल भी 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि सरकार ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है.

निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान 

केंद्र सरकार ने शनिवार शाम देशवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty on Petrol-Diesel) में बड़ी कटौती की. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जानकारी देते हुए कहा हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central excise duty) में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी. हालांकि, सरकार के राजस्व पर इससे ₹1 लाख रुपए का सालाना असर होगा.

आज रात से लागू होंगी नई कीमतें

शनिवार मध्यरात्री रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू होंगी. पिछले दिनों PM मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने की सलाह दी थी. हालांकि, कुछ राज्यों ने ही पिछले दिनों वैट में कटौती की थी. लेकिन, अभी ज्यादातर राज्यों में वैट ज्यादा है. निर्मला सीतारमण ने कहा- हम राज्यों से भी उम्मीद करते हैं, जिन्होंने नवंबर 2021 के बाद से कोई कटौती नहीं की है, वो भी आम जनता को थोड़ी राहत देंगे.

15 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

सरकार ने राज्यों से भी वैट घटाने की अपील की है. अगर उसी अनुपात में राज्य भी कम करते हैं तो 15 रुपये तक की राहत मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, आज से ही राज्य इस पर फैसला लेना शुरू करेंगे. जल्द ही BJP शासित प्रदेशों में वैट घटाने की घोषणा सम्भव. बाकी राज्य भी जल्द लेंगे फैसला.

RELATED NEWS