देश के 11 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार जल्द ही लाखों कर्मचारियों को दिवाली तोहफा देने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों के बोनस पर फैसला लिया जा सकता है यानी इस बार दिवाली पर आपके खाते में मोटा पैसा आ सकता है.
11 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
कल होने वाली कैबिनेट मीटिंग रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस पर अपनी मंजूरी दे सकती है.बता दें कल होने वाली मीटिंग में Non Gazetted कर्मचारियों को पूरे 78 दिन के बोनस का प्रस्ताव रखा जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 11 लाख लोगों को फायदा मिलने वाला है.
2000 करोड़ का आएगा अतिरिक्त खर्च
आपको बता दें रेलवे कर्मचारियों के Production Linked बोनस पर मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है. सरकार के इस फैसले से रेलवे पर 2000 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा.
मिलेगी कैबिनेट की मंजूरी
रेलवे बोर्ड ने इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है, जिसको जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. बता दें सामान्यत कैबिनेट दशहरे पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस का ऐलान करती है.
17951 रुपये आएगा बोनस
अगर बोनस के अमाउंट की बात की जाए तो एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपये प्रतिमाह होगा. यानी 78 दिन का बोनस अगर खाते में आता है तो अधिकतम करीब 17951 रुपये अकाउंट में आएंगे.
पिछले साल भी किया था ऐलान
पिछले साल की बात की जाए तो साल 2021 में भी रेलवे ने अपने कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा. ऐसे में कर्मचारी को लगभग 18000 रुपये बोनस मिलेगा.