Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 10 October 2024

India

Bank Holidays : 4 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

14 April 2022 09:34 AM Mega Daily News
अप्रैल,बैंकों,अलगअलग,रहेंगे,बैंक‍िंग,हफ्ते,छुट्टियों,छुट्टी,छुट्टियां,छुट्ट‍ियां,रविवार,राज्य,ह‍िसाब,जयंती,बोहाग,,bank,holidays,banks,closed,4,days,check,list,remain

बैंक‍िंग सर्व‍िस से जुड़े आपके काम इस हफ्ते लेट हो सकते हैं. क्‍योंक‍ि आज यानी गुरुवार से बैंकों की चार द‍िन की छुट्ट‍ियां हैं. कुछ शहरों में अलग-अलग छुट्टियों के कारण बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे. आपको बता दें इस हफ्ते बैंक 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार की छुट्टी भी है.

राज्य के ह‍िसाब से अलग-अलग छुट्टियां

दरअसल, हर राज्य के ह‍िसाब से बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. हालांक‍ि कुछ छुट्टियां ऐसी भी होती हैं जब पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं. आइए जानते हैं इस आज से पड़ने वाली बैंकों की चार छुट्ट‍ियों के बारे में.

कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays List April 2022)

- 14 अप्रैल : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती / महावीर जयंती / बैसाखी / चैरोबा, बिजू फेस्टिवल / बोहार बिहू (शिलांग और शिमला के अलावा अन्य जगहों पर बैंक बंद)

- 15 अप्रैल : गुड फ्राइडे / बंगाली नववर्ष / हिमाचल दिवस / बोहाग बिहू (इस द‍िन जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर अन्य स्‍थानों पर बैंक बंद रहेंगे)

- 16 अप्रैल : बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी)

- 17 अप्रैल : रविवार का साप्ताहिक अवकाश

इस हफ्ते के बाद अप्रैल में बैंकों की छुट्टी

21 अप्रैल 2022 : गरिया पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.

23 अप्रैल 2022 : चौथा शनिवार.

24 अप्रैल 2022 : रविवार.

29 अप्रैल 2022 : जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बैंक की छुट्ट‍ियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार या खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है. अगर अवकाश के दौरान आपको बैंक से संबंध‍ित कोई काम है तो नेट बैंक‍िंग और मोबाइल बैंक‍िंग के जरिये अपने काम निपटा सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News