Mega Daily News
Breaking News

India / Ankita Murder Case: अंकिता के घरवालों ने रोका अंतिम संस्कार, रिसोर्ट तोड़ने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल

Ankita Murder Case: अंकिता के घरवालों ने रोका अंतिम संस्कार, रिसोर्ट तोड़ने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल
Mega Daily News September 25, 2022 01:36 PM IST

ऋषिकेश. अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टेम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें अंकिता की मौत डूबने से दम घुटने की वजह से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंकिता के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। चोट कैसे लगी यह पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा। अंकिता का शव देरशाम ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गया और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। आज अलकनंदा के किनारे अंकिता का अंतिम संस्कार किया जायेगा। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि अंकिता के पिता ने अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी है। अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली भी पर सवाल उठाए हैं।

परिवार ने रोका अंकिता का अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के सामने आने के बाद रविवार को होने वाले अंकिता के अंतिम संस्कार को रोक दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए परिवार ने दोबारा कराने की मांग कर रहा है। वहीं, प्रशासन परिजनों को आज ही अंतिम संस्कार कराने के लिए मनाने में जुटा है।

बुलडोजर की कार्रवाई पर उठाया सवाल

अंकिता के परिवार ने सवाल करते हुए पूछा, रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया। घरवालों का दावा है कि सबूत मिटाने के लिए इस रिजॉर्ट को तोड़ा गया है। बता दें कि अंकिता भंडारी की प्रोविशनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत से पहले उसके साथ मारपीट की गई। इसके साथ ही डूबने को मौत का कारण बताया गया है।

ऋषिकेश एम्स डॉक्टरों के पैनल ने किया अंकिता का पोस्टमार्टम

19 वर्षीय अंकिता भंडारी की मौत ने पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम ऋषिकेश स्थित एम्स में किया गया था। तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंकिता का पोस्टमार्टम किया है। अंकिता की बॉडी परिवार को सौंप दी गई है। अंकिता का शव देर शाम ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

RELATED NEWS