पैगंबर विवाद के बाद हैकर्स ने भारत के खिलाफ साइबर युद्ध छे़ड़ दिया है. हैकर्स ने देश की करीब 2 हजार वेबसाइट्स को हैक कर लिया. जानकारी के मुताबिक, 2 हैकर ग्रुप ‘ड्रैगन फोर्स मलेशिया’ और ‘हैक्टिविस्ट इंडोनेशिया’ ने भारत के खिलाफ ये साइबर युद्ध शुरू किया. इतना ही नहीं, इन हैकर ग्रुपों ने दुनिया भर के मुस्लिम हैकर्स से भी इसके लिए अपील की. अहमदाबाद के साइबर अपराध के डीसीपी अमित वसावा ने यह जानकारी दी है.