Mega Daily News
Breaking News

India / कुछ दिनों की राहत के बाद अब फिर आग बरसायेंगे सूर्यदेव, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

कुछ दिनों की राहत के बाद अब फिर आग बरसायेंगे सूर्यदेव, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट
Mega Daily News May 06, 2022 10:54 AM IST

लू (Heat Wave) से 3 दिनों की राहत के बाद अब आप फिर से गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए तैयार हो जाइए. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के मौसम के लिए नया अपडेट जारी किया है. लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम का मिजाज देखकर ही घर से बाहर निकलें. 

दिल्ली में 8-9 मई को लू की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में 7-8 मई को लू चल सकती हैं. वहीं राजस्थान में 7 से 9 मई तक तेज गर्मी पड़ने वाली है. इसमें लू चलना भी शामिल है. दक्षिण हरियाणा, दक्षिण पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, विदर्भ और दिल्ली में 8-9 मई को लू की स्थिति रहेगी.  

अंडमान-निकोबार में हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर शुक्रवार यानी आज लो प्रेशर एरिया बन रहा है. जिसके चलते अगले 48 घंटों के अंदर अंडमान-निकोबार आइलैंड में 6 से 8 मई तक तेज बारिश हो सकती है. 

उत्तर भारत में अभी राहत की उम्मीद नहीं

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गर्मी से राहत की उम्मीद कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी इंतजार करना होगा. बुधवार को उत्तर भारत में आया पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है और हाल-फिलहाल में कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आता दिख नहीं रहा है. ऐसे में लोगों को तेज धूप और लू का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा.

RELATED NEWS