Mega Daily News
Breaking News

India / सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आज से देशभर में महाअभियान शुरू, इन आइटम्स पर लगाया प्रतिबन्ध

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आज से देशभर में महाअभियान शुरू, इन आइटम्स पर लगाया प्रतिबन्ध
Mega Daily News July 01, 2022 08:41 AM IST

अगर सरकार आपसे ये कहे कि आप कल से प्लास्टिक का कैसा भी कचरा बाहर नहीं फेंक सकेंगे तो क्या होगा. ऐसी स्थिति में आप जो प्लास्टिक हर रोज़ इस्तेमाल करते हैं, वो आपके घर में इकट्ठा होने लगेगा. सिर्फ कुछ वर्षों में आपका घर प्लास्टिक के कचरे से भर जाएगा और आपके घर में आपके लिए ही जगह नहीं बचेगी. 

प्लास्टिक के खिलाफ आज से देश में आंदोलन

ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमारे देश में प्लास्टिक के कचरे को लोग गम्भीरता से नहीं लेते. सरकार प्लास्टिक पर बैन तो लगाती है लेकिन लोगों को लगता है कि प्लास्टिक ही तो है, इससे क्या हो जाएगा. हालांकि आज यानी शुक्रवार से हमारे देश में प्लास्टिक से आजादी दिलाने के लिए एक बड़ा आन्दोलन शुरू होने जा रहा है.

19 तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लागू

एक जुलाई से भारत में 19 तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के Items पर बैन लग जाएगा. सिंगल यूज़ प्लास्टिक वो होता है, जिसका इस्तेमाल एक बार ही होता है और फिर उसे फेंक दिया जाता है. सिंगल यूज प्लास्टिक को रिसाइकल भी नहीं किया जा सकता. सरकार ने जिन 19 Items पर रोक लगाने का फैसला किया है, उनमें प्लास्टिक के Straw हैं, जिनसे आप जूस या कोई दूसरी Drink पीते हैं. प्लास्टिक स्टिक्स वाले Earbuds, प्लास्टिक स्टिक्स वाले गुब्बारे, Candy Sticks, Ice Cream Sticks, सजावट में इस्तेमाल होने वाला Thermocol, प्लास्टिक के कप, प्लास्टिक के झंडे, प्लास्टिक के चाकू-छुरी, ट्रे, प्लास्टिक की मिठाई के डिब्बे, शादी के कार्ड पर इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक शीट, मिठाई के डिब्बे पर इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक शीट और सिगरेट के पैकेट पर लगी प्लास्टिक की पन्नी भी इसमें शामिल है.

RELATED NEWS