हमारे देश में हररोज के बहुत सारे बच्चे गायब हो जाते है। गायब हुए बच्चे में से ज्यादातर कोई बच्चा वापिस नहीं आता है। कई मामले ऐसे भी आते है जहा कई सारे बच्चे माँ बाप से नाराज हो कर भी चले जाते है। क्योकि उनकी उम्र ही ऐसी होती है उनके मन में ऐसे ही विचार आते है। लेकिन बच्चो के ऐसे कदम पर माँ बाप को पूरी जिंदगी दुःख सहन करना पडत्ता है।
आज हम आपके सामने एक ऐसी सच्ची घटना लेकर सामने आये है जिससे आप किसी माँ बाप का दर्द समज सकेंगे। खबरों के मुताबिक एक 17 का किशोर आज से तीन साल पहले घर से ट्यूशन जा रहा हु ऐसा कहके निकला है और अभी तक वापिस नहीं आया है। बतादे के इसका आज तक कोई अतापता भी नहीं चला है।
खबरों के मुताबिक गायब हुए किशोर का नाम अंश गुलाटी है जिसकी उम्र 17 वर्ष और उसकी हाइट 5 फुट 5 इंच है। चेहरा लम्बा व रंग गोरा है। जिस वक्त अंश लापता हुआ था, उसने हल्के फिरोजी रंग की फूल ब्याह की टीशर्ट पहनी हुई थी। इसके साथ उसने ब्लू कलर की जीन्स और गहरे भूरे रंग की चप्पल पहनी हुई थी।
अंश गुलाटी को सभी दूर ढूंढा जा रहा है। अगर आपको कहीं से भी अंश की कुछ खबर लगती है तो उसके पिता रितेश गुलाटी से तुरंत इन नबरों पर सम्पर्क करें (9812521314 , 9466025935) । इसे आखरी बार रेवाड़ी हरियाणा में अपने घर के पास देखा गया था। आप में से किसी को कहीं भी अंश दिखाई देता है तो तुरतं ही उसके परिवार को संपर्क करें। सुचना देने वाले को उचित पुरूस्कार दिया जाएगा।